कर्मठता से कायम की पहचान हैं पी.अमुधा
पी.अमुधा दृढ़ इच्छा शक्ति वाली ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी हैं। वे अपनी काबिलियत के बल पर प्रशासनिक सेवा में खास पहचान रखती हैं । हंसमुख स्वभाव की पी .अमुधा महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने को लेकर सजग रही हैं । प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति 20 जुलाई 2020 को हुई । इससे पहले वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में बतौर प्रोफेसर कार्यरत रहीं।
पी. अमधुा प्रशासनिक सेवा में तमिलनाडु कैडर की 1994 बैच की अधिकारी हैं । उनका जन्म 19 जुलाई 1970 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ,बचपन से पढ़ने लिखने में कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही हैं । उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मदुरै के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। पी.अमधुा ने कृषि विज्ञान में मदुरै के कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान संस्थान से स्नातक किया। उनके पति भी एक प्रशासनिक अधिकारी हैं और वर्तमान में तमिलनाडु सरकार के हथकरघा, हस्तशिल्प, कपड़ा और खादी विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं । पी.अमधुा को 1994 बैच में सिविल सर्विस में सफलता मिली । आईएएस अधिकारी अमधुा को तमिलनाडु के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में जनरल मनेैजर बनाया गया । अगस्त 2001 में उन्हें जल आपूर्ति और स्वच्छता डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर बनाया गया और उन्होंने इस जिम्मेदारी को 2003 जुलाई तक संभाला। अक्टूबर 2007 पहली बार आईएएस पी. अमधुा तमिलनाडु के डिंडिगुल जिले की कलक्टर बनाइ गई जहां ये करीब तीन साल रहीं और प्रशासनिक क्षेत्र में जबरदस्त सुधार किया और आमलोगों को सरकार की योजना का भरपूर लाभ मिला । वे धर्मपुरी में महिलाओं को सशक्त बनाने के काम के लिए जानी जाती हैं। समय बीतने के साथ पी.अमधुा प्रशासनिक सेवा में एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रुप में जानी जाने लगी । राज्य में कई अहम पदों पर काम पर रहीं जैस हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राज्य में मुख्य चुनाव अधिकारी, पंचायती राज और ग्रामीण विकास और महिला विकास विभाग में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहीं। आईएएस पी. अमधुा ने तमिलनाडु में मद्य-निषेध और आबकारी विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी के पद काम किया। उन्होंने राज्य में गृह विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया। इस दरम्यान उन्होंने राज्य की आतंरिक काननू व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया ।अगस्त 2017 सेमार्च 2019 तक प्रशासनिक अधिकारी अमधुा को खाद्य सुरक्षा, परिवार कल्याण विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रही। इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति केंद्र में कर दी गई । इसके बाद उन्हें पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रेटरी और अब वे पीएमओ में ही एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर हैं ।