समाज के लिए बेहतर करने के उत्सुक-अनिल कुमार खाची

समाज के लिए बेहतर करने के उत्सुक-अनिल कुमार खाची

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रशासनिक मानदंडों पर हमेशा खरा उतरे अनिल कुमार खाची का जन्म 22  जून 1963 को हुआ। पढ़ाई-लिखाई में मेधावी रहे अनिल कुमार खाची ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से
इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशनदिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की और दोनों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए ।

अनिल कुमार खाची के पास 35 साल का प्रशासनिक अनुभव हैं । उन्होंने हिमाचल प्रदेश में उपायक्तु कुल्लू  , आबकारी एवं  कराधान आयक्तु , सचिव वित्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और श्रम, औद्योगिक विकास निगम और हिमाचल प्रदेश  वित्त निगम के प्रबंधन निदेशक सहित कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। जून 2010 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले  वे मुख्य चुनाव अधिकारी रहे  । 2009  में उन्होंने लोकसभा यानी संसदीय चुनाव का सफलता पूर्वक संचालन किया । वे हिमाचल प्रदेश  सरकार  में अतिरिक्तमुख्य सचिव, वित्त, योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी और 20 सूत्रीय कार्यक्रम के रूप में कार्य कर चुके हैं। साल 2010 से  2013 तक उन्होंने दिल्ली में यूआईडीएआई में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के रूप में कार्य किया, जहां पर उन्होंने ‘आधार’ के लिए नामांकन प्रणाली के डिजाइन और इसे लागू करने का महत्वपूर्ण कार्य किया । यूआईडीएआई के साथ तीन साल कार्य करने के बाद उन्होंने श्रम और रोजगार मत्रालय  में संयक्तु सचिव के रूप में कार्य किया,जहां उन्हें बाल श्रम और महिला श्रम स संबंधित सभी मामलों के साथ मंत्रालय  के प्रशासनिक कार्यों का जिम्मा सौंपा गया। उन्होंने काननू व न्याय मंत्रालय  की संसदीय स्थायी समिति के माध्यम से बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986 के संशोधन में उल्खलेनीय कार्य किया हैं । जिससे उनके काम की जमकर तारीफ हुई। इतना ही नहीं उन्होंने ईपीएफ संशोधन पर कार्य शुरू कर लघु और मध्यम उपक्रमों के लिए संयोजनश्रम अधिनियम के लिए कार्य किया। अनिल कुमार खाची निवेश  और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह भारतीय खाद्य निगम में मुख्य सतरत्क अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। फिलहाल हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर उनपर काफी जिम्मेदारियां हैं, जिसका वे बड़ी ही सुगमता से निर्वहन  कर रहे  हैं । राज्य सरकार उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक अनुभव का फायदा उठा रही हैं ।शानदार गवर्नेंस, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन -एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2021 में अनिल कुमार खाती ‘उम्मीद’ कैटगरी में प्रमुख स्थान पर हैं।