सुधारवादी कार्यो से बनायी पहचान-आमिर सुभानी

सुधारवादी कार्यो से बनायी पहचान-आमिर सुभानी

आमिर सुभानी प्रशासनिक सेवा के ईमानदार, तेज तर्रार, काबिल और समयबद्ध योजनाओं को पूरा करने वाले ऑफिसर हैं। वर्तमान समय में वे बिहार के गृह सचिव हैं। 1987 बैच के बिहार कैडर के आमिर सुभानी का जन्म राज्य के सीवानजिले में 10 अप्रैल 1964 को हुआ। वे यूपीएससी परीक्षा में अपने बैच के टॉपर रहे हैं । उन्होंने सांख्यिकी में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की हैं । 

आमिर सुभानी उर्दूं, फारसी , बंगाल, हिंदी और अरबी भाषा के जानकार हैं। जून 1993  में उन्हें पहली बार भोजपुर का डीएम बनाया गया।करीब तीन साल तक भोजपुर जिले में रहे और प्रशासनिक सुधार को अहमियत देते हुए विकास के काम को तेजी से आग बढ़ाया। कुछ दिनों के लिए वे  पश्चिमी सिंहभूम के जिलाधिकारी भी रहे । 1997 से 1998 के शुरुआती महीनेमें पटना के जिलाधिकारी रहे । वे राज्य के हाउसिंग बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं। इसके साथ साल 2001 से  2005 तक उनकी केंद्र में प्रतिनियुक्ति हुई । इस प्रशासनिक अवधि में वे डवेलपमेंट कमिश्नर स्माल स्केल इंडस्ट्रीज में रहे । इसके बाद आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को वापस बिहार भेज  दिया गया ।
इस दौरान वे  राज्य में कई अहम पदों पर जैस – बिहार कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरशन लिमिटेड, ग्रामीण विकास विभाग, एनिमल हसबेंडरी एंड फिशरीज डिपार्टमेंट  में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे । बिहार में सुभानी का प्रशासनिक सफर साल दर साल आगए  बढ़ता गया। उन्होंने रजिस्ट्शरेन डिपार्टमेंट , एक्साइज, अल्पसंख्यक वेलफयेर डिपार्टमेंट  में सेक्रेटरी का पद बखूबी संभाला। सुभानी 2009 में पहली बार बिहार के गृह सचिव बनाए गए और 2012 तक राज्य के गृह सचिव रहे । केंद्रीयविभागीय समितिने 50,000 आवदेनों में से  हरेक की जांच जेल निरीक्षक से  कराई। उसके बाद 2,539 उपयुक्त पेंशनभोगी चुने गए। इतना ही नहीं सुभानी ने खुद हर दावदारी की जांच की। इसके बाद हर  योग्य दावेदार का  नाम  वेबसाइट पर डाला। वे  राज्य के  प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर भी रह चुके हैं, करीब  नौ सालों से  राज्य के गृह सचिव पद पर हैं। आमिर सुभानी की सबसे  बडे  खासियत ये हैं कि वे  हर वक्त काममें डबू रहे ते हैं। रोजाना सुबह 9.30 बज दफ्तर  में हाजिर रहते हैं और देर शाम तक काम करते हैं। वे एक विनम्र इंसान हैं। सुभानी की प्रेरणा उनके मनपसंद लेखक विक्टर फ्रेंकल की रचना मेंस सर्चफॉर मीनिंग हैं ।