लघु फिल्मों से फिल्मकार अक्षय ने दुनियाभर में बनाई अपनी पहचान
लघु फिल्मों से फिल्मकार अक्षय ने दुनियाभर में बनाई अपनी पहचान
अक्षय मारवाह कला शिक्षा और फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में जाना माना नाम हैं. फिल्मकार के तौर पर 2000 से ज्यादा शॉर्ट फिल्म बना चुके अक्षय की गिनती अवॉर्ड विनिंग प्रोड्यूसर्स में होती है. उनके काम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना और सराहा जा रहा है. मारवाह स्टूडियो के बैनर तले बनी इन अपनी फिल्मों की शूटिंग वह यूरोप और अमेरिका तक में कर चुके हैं. हाल ही में उऩकी कई फिल्मों को बुडापेस्ट में हुई 24 घंटों में फिल्म बनाने की प्रतियोगिता में काफी सराहा गया. ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्देशक जिरी मेनजेल भी अक्षय के काम की जमकर तारीफ कर चुके हैं. फिल्मों से लगाव उन्हें विरासत में मिला. फिल्मी दुनिया से सरोकार रखने वाले परिवार में जन्मे अक्षय की फिल्मों में रुचि बचपन से ही रही. नोएडा में फिल्म सिटी की आधारशिला तैयार करने का श्रेय उनके माता-पिता रीना और संदीप मारवाह को जाता है, जिन्होंने यहां मारवाह स्टूडियो की शुरूआत की. हालांकि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में वे अपने मामा अभिनेता अनिल कपूर और निर्माता संजय कपूर अपनी प्रेरणा मानते हैं. वह जाने-माने फिल्मकार सुरिंदर कपूर के नाती हैं. 22 सितंबर 1985 को दिल्ली में जन्मे अक्षय की स्कूली शिक्षा प्रतिष्ठित स्कूल डॉनबॉस्को से हुई. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की. अक्षय मारवाह के निर्देशन में बनी फिल्में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रही हैं और उनके काम की दुनियाभर में सराहना हो रही है. करन बुलानी के निर्देशन में बनी अक्षय की लघु फिल्म 'द ऑडिशन' को नाइजीरिया में राष्ट्रीय फिल्म स्कूल में प्रदर्शित किया गया. न्यूयॉर्क की पृष्ठभूमि पर बनी उनकी फिल्म संगीत फिलाडेल्फिया फिल्म महोत्सव का हिस्सा बन चुकी है.
यूथ आइकॉन " युवा" 2019 के इस सर्वे में फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट ने नॉमिनेशन में आये 300 नामों को विभिन्न मानदंडों पर कसा , जिसमें सर्वे में सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा, देश की आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव, छवि, उद्देश्य और प्रयास जैसे दस मानदंडों को आधार बना कर किये गये स्टेकहोल्ड सर्वे में अक्षय मारवाह प्रमुख स्थान पर हैं |