कोलकाता को भारत की सिलिकॉन वैली बनाना चाहते हैं एवलो रॉय

कोलकाता को भारत की सिलिकॉन वैली बनाना चाहते हैं एवलो रॉय

कोलकाता को भारत की सिलिकॉन वैली बनाना चाहते हैं एवलो रॉय

कोलकाता को भारत की सिलिकॉन वैली बनाने का सपना देखने वाले एवलो रॉय आज भारत से लेकर अमेरिका तक अलग पहचान बना चुके हैं. एवलो को सीरियल उद्यमी कहा जाता है. छोटी सी उम्र में ही वे अमेरिका में मिलियन डॉरल कीमत वाली आठ सफल कंपनियां स्थापित कर चुके हैं. वे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम, हेल्थकेयर ऑटोमेशन, फूड साइंस, वायरलेस कम्यूनिकेशन, वियरेबल टेकनोलॉजी और ग्राफिकल पासवर्ड वाले उत्पाद और सेवाएं दे रहे हैं. 

भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये शुरू किये गये कोलकाता वेंचर्स के महानिदेशक (एमडी) एवलो ने 19 साल की छोटी उम्र में ही अपने पहले उद्यम की शुरूआत की. अगले तीन सालों में उनके 22 साल का होने तक यह मल्टी मिलियन डॉलर वाली कंपनी बन चुकी थी. इस दौरान उन्होंने 14 बिजनेस प्लान प्रतियोगिताओं में बाजी मारी. उद्यमिता पर उनके विचारों से प्रभावित होकर उन्हें व्हाइट हाउस के पैनल में शामिल किया जा चुका है. प्रतिष्ठित टेडेक्स के मंच पर भी वह तीन बार उद्यमिता की स्पीच दे चुके हैं. इतना ही नहीं आईआईटी सहित भारत और अमेरिका के कई विश्विद्यालयों में उन्हें उद्यमिता पर व्याख्यान के लिए बुलाया जाता रहा है. 

कोलकाता वैंचर्स के जरिए वह अपने वैश्विक नेटवर्क, उद्यम स्थापित करने के अपने अनुभव का इस्तेमाल नए स्टार्टअप के लिए पूंजी जुटाने में करते हैं. उनके इस प्रयास में 375 से ज्यादा ऐसे  स्टार्टअप हैं जो आज आर्थिक रुप से अपने पैरों पर खड़े हैं और मुनाफा कमा रहे हैं. सीएनएन मनी, एबीसी 7, हफिंगटन पोस्ट जैसे प्रतिष्ठित मीडिया समूहों के साथ साथ दुनिया भर के अखबारों और पत्रिकाओं में उद्यमिता पर उनके लेख प्रमुखता से प्रकाशित किए जाते हैं. महान स्वतंत्रता सेनानी और कवि सरोजनी नायडू के नाती एवलो अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी आध्यत्मिक पृष्ठभूमि को देते हैं. भारत, कनाडा, अमेरिका और चीन में 150 से ज्यादा अवॉर्ड जीत चुके एवलो अपने कारोबारी फैसले करते हुए भी वह भगवत गीता के उपदेशों का पालन करते हैं. यही वजह है कि आज वह भारत, अमेरिका सहित कई देशों के 1500 से अधिक युवाओं को कामयाबी के रास्ता दिखा चुके हैं और नौकरियों के 4000 से ज्यादा लोगों को नौकरियां दे चुके हैं.

यूथ आइकॉन " युवा" 2019 के इस सर्वे में फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट ने नॉमिनेशन में आये 300 नामों को विभिन्न मानदंडों पर कसा , जिसमें सर्वे में सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा, देश की आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव, छवि, उद्देश्य और प्रयास जैसे दस मानदंडों को आधार बना कर किये गये स्टेकहोल्ड सर्वे में एवलो रॉय प्रमुख स्थान पर हैं |