दुनिया भर में बाल कल्याण के मुहिम में जुटी हैं डॉ बरखा वर्षा

दुनिया भर में बाल कल्याण के मुहिम में जुटी हैं डॉ बरखा वर्षा

दुनिया भर में बाल कल्याण के मुहिम में जुटी हैं  डॉ बरखा वर्षा

एक छोटी कोशिश कितनों को खुशी और जीने का मकसद प्रदान कर सकती है , इसे चरितार्थ किया है बरखा वर्षा ने । एक प्रयास जो नेक भावना से शुरू हुई थी और आज एक बड़ी मुहिम बन गई है । डॉ बरखा वर्षा ने 23 वर्ष पूर्व दो गरीब बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास शुरू किया और अब हजारों गरीब, वंचित और विकलांग बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम कर रही हैं। अमेरिका के किंग्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त डॉ बरखा वर्षा अभिज्ञान फाउंडेशन की संस्थापक है ।  यह संस्था भारत ही नहीं दुनियां के कई हिस्सों में शिक्षा , स्वास्थ्य और वंचितों के लिए कार्य कर रहीं हैं । अभिज्ञान फाउंडेशन के विश्व भर में  33 सेंटर है,  जो 6400  से अधिक बच्चों के जीवन में मुस्कान का माध्यम बन चुका है । लखनऊ के उच्चवर्गीय परिवार में जन्मी बरखा  के पिता क्लास वन आफिसर और मां चर्चित सितार वादक थी । उन्होंने  गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पीजी करने के बाद ओस्मानिया यूनिवर्सिटी  हैदराबाद से एमबीए पब्लिक रिलेशन और एमसीए भी किया। समाज के लिए कार्य करने की भावना हमेशा से बरखा के अंदर पारिवारिक संस्कार से ही आई । वे भूटान, अफ़ग़ानिस्तान, नेपाल, तुर्की सहित दुनिया के कई देशों में लोगों मूल अधिकारों के लिए काम कर रही है। अफ़ग़ानिस्तान में उन्होंने दुर्गम स्थानों पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से कई स्कूलों और अनाथालयों का निर्माण किया  है।  अफ़ग़ानिस्तान में ही 100 से अधिक महिलाओं को वर्कशॉप देकर इन्होने मील का पत्थर स्थापित किया , वहीं तुर्की में सीरिया से आये 1000 रेफ्यूजी बच्चों के लिए शेल्टर होम बनाने के साथ ही उनकी शिक्षा की व्यवस्था पर काम कर रही हैं। वे  यूनेस्को और यूनाइटेड रिलिजस इनिशिएटिव), यूनाइटेड नेशन, सैन फ्रांसिस्को की सदस्य हैं। जिसके द्वारा वे दुनिया भर में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही शांति निर्माण पर काम भी कर रहीं हैं।  जब कोई समाज , देश और वंचितों के लिए कार्य करता है तो समाज उसकी उत्कृष्टता को सम्मानित अवश्य करता है , इसी कड़ी में इन्हे और इनकी संस्था को समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के 20 से अधिक सम्मान प्राप्त है । जिसमें इंपावरिंग विमेन अवार्ड 2017, बेस्ट एनजीओ अवार्ड 2017, राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड 2017, विमेन आफ द फ्यूचर अवार्ड 2018, इंडियन आइकॉन अवार्ड 2018, महात्मा गांधी पीस अवार्ड 2019, साइनिंग विमेन अवार्ड 2019 आदि प्रमुख हैं । 

फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे के 25 सशक्त महिलाएं 2020 की सूची में डॉ बरखा वर्षा "कर्मयोद्धा" कैटगरी में प्रमुख स्थान पर है ।