ईमानदार और कड़क पुलिस कप्तान हैं आईपीएस अजय यादव

ईमानदार और कड़क पुलिस कप्तान हैं आईपीएस अजय यादव

अजय यादव ईमानदार और निष्ठावान पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाने जाते है।  2004 बैच के आईपीएस अजय यादव पुलिस सर्विस के प्रति समर्पित और जवाबदेह इंसान  हैं ।  शुरू से ही इनकी इच्छा पुलिस सर्विस में जाने की थी लिहाजा पूरी निष्ठा से अध्ययन किया । हिंदुस्तान के सबसे कठिव परीक्षा यूपीएससी की एक , दो नहीं  तीस बार क्वालिफाई किया ।  अजय यादव रायपुर में एसएसपी रहे  और फिलहाल अजय यादव को पुलिस हेड क्वार्टर  में पद स्थापित है । पिछले  एक  साल से अजय यादव रायपुर के पुलिस कप्तान थे।

आईपीएस अजय कुमार यादव सरगुजा में  आईजी  के पद पर रहे । इस दौरान इन्होंने अपराध पर बेहतरीन तरीके से काबू किया । 2004 बैच के आईपीएस अजय कुमार यादव इससे पहले पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला नारायणपुर, जगदलपुर, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ रहे हैं। उन्होंने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी सफलतापूर्वक कार्य किया है। नक्सलियो के खिलाफ सफल अभियान चलाने की वजह से पुलिस सेवा में इनकी काफी वाहवाही हुई । 

कड़क पुलिस कप्तान अजय यादव की शिक्षा यानी पठन-पाठन में खासी रूचि है । 2020 में दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक रहते हुए इन्होंने भिलाई बोर्ड एक्जाम के लिए छात्रों को तैयारी करने का गुड़ सीखाया । इनके बारे में सबसे खास बात ये है कि ये निराशा को कभी भी हावी नहीं होने देते हैं । माओवादियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर संभाग के सरकारी हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़े और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविधालय से एमएससी में सेकेंड डिविजन से पास होने के बाद यूपीएससी में कामयाबी हासिल की ।   ये चिंता के बदले चिंतन को सफलता का सबसे सशक्त विधा मानते हैं ।
अजय यादव ने जब  सरगुजा आईजी का पदभार ग्रहण  किया तो सबसे पहले इन्होंने अधीनस्थ कार्यालय में सभी अधिकारियों और  कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। पुलिस सेवा को आमजन की सेवा मानने वाले आईपीएस अजय यादव 18 साल के करियर में नक्सल और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं ।  

2004 बैच के आईपीएस अजय यादव स्वभाव से कड़क पुलिस अधिकार, ईमानदार छवि, समय के पाबंद, अनुशासन प्रिय और प्रशानसनिक लिहाज से कर्मठ हैं । फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे के मापदंडों में  क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड आर्डर में सुधार , पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली , अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर किए गए  सर्वे में छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अजय यादव को अव्वल स्थान मिला है ।