प्रशासनिक सुधार और निर्भीक स्वभाव के पुलिस कप्तान हैं गिर सोमनाथ के एसपी राहुल त्रिपाठी

प्रशासनिक सुधार और निर्भीक स्वभाव के पुलिस कप्तान हैं गिर सोमनाथ के एसपी राहुल त्रिपाठी

आईपीएस राहुल त्रिपाठी एक ईमानदार और निर्भीक पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं ।  अपराध के मामलों को जल्द निपटाना और अपराधियों को  नाको चने चबवाना इनकी खासियत है। बचपन से इनको पुलिस सेवा में जाने का जुनून था । लिहाजा राहुल त्रिपाठी ने शिद्दत से मेहनत किया ।  राहुल त्रिपाठी का जन्म 23 दिसंबर उन्नीस सौ चौरासी में उत्तर प्रदेश में हुआ । राहुल त्रिपाठी बचपन से ही होनहार स्टूडेंट रहे । आईआईटी से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा में 2013 बैच में सफलता हासिल की । उन्हें गुजरात कैडर मिला । इसे संयोग ही कहेंगे कि आईपीएस राहुल का जन्मदिन 23 दिसंबर को है और उन्होंने पुलिस सर्विस की ट्रेनिंग 23 दिसंबर  2013 को हैदराबाद में शुरू की । पुलिस सेवा की बारिकियों से वाकिफ होने बाद वे एक कड़क पुलिस अधिकारी बने । गुजरात के अलग-अलग जिलों में राहुल त्रिपाठी अपने आठ साल के करियर में बतौर निर्भीक पुलिस अधिकारी के रुप में अपनी  पहचान बनाई । पुलिस सेवा को आमजन की सेवा से जोड़कर देखा और जरूरतमंदों की भरपूर मदद की। 


2013 बैच के पुलिस अधिकारी अहमदाबाद में जोन थ्री में डीसीपी के पद पर तैनात रहे । इस दौरान इन्होंने अपराध के साथ प्रशासनिक सुधार पर जोर दिया । जिससे ये लोगों में काफी मशहूर हुए । इसके बाद इनका ट्रांसफर गुजरात के  गिर में बतौर एसपी हुआ। गिर में इन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट में सुधार किया और  पुलिस कप्तान होने  की वजह से जूनियर की हौसला अफजाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा । गिर सोमनाथ में एसपी के पद पर रहते  इन्होंने कोरोना काल में समाज के हर तबके की मदद को प्राथमिकता दिया । लोगों को कोरोना गाइलाइंस पालन करने के लिए जागरूक किया । इस दौरान गिर सोमनाथ के एसपी राहुल त्रिपाठी खुद कोरोना से संक्रमित हो गए । कोरोना पॉजिटिव होने पर इन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया । कुछ दिनों तक ड्यूटी से दूर रहे और इस दौरान असिस्टेंट पुलिस सुप्रिंटेंडेंट ने  कार्यभार को संभाला । लेकिन स्वस्थ होते ही 2013 बैच के आईपीएस राहुल त्रिपाठी ने दोगुने उत्साह के साथ समाज की सेवा शुरू कर दी ।

2013 बैच के आईपीएस राहुल त्रिपाठी स्वभाव से कड़क पुलिस अधिकार, ईमानदार छवि, समय के पाबंद, अनुशासन प्रिय और प्रशानसनिक लिहाज से कर्मठ हैं । फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे के मापदंडों में  क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड आर्डर में सुधार , पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली , अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर किए गए  सर्वे में  गुजरात के गिर सोमनाथ के आईपीएस राहुल त्रिपाठी को अव्वल स्थान मिला है ।