संगीत, कला और लेखन के साथ समाज सुधार का अनोखा संगम हैं निशि सिंह
संगीत, कला और लेखन के साथ समाज सुधार का अनोखा संगम हैं निशि सिंह
सरल हृदय और भावुक मन का बेजोड़ संगम है निशि सिंह । वे सिंगर, कॉलमनिस्ट, पेंटर और एंकर के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में भी काम कर रही है । वे बेहतरीन गायिका होने के साथ ही अपनी कूची से कैनवास पर विभिन्न रंग उकेरने वाली चर्चित पेंटर भी है । नाद फाउंडेशन की फाउंडर निशि ने गंधर्व महाविद्यालय से संगीत की शिक्षा पाई है । वे अपना गुरु पंडित ज्वाला प्रसाद को मानती है । भजन , ग़ज़ल , सूफी संगीत के अलावा निशि हिंदी गाने की भी माहिर कलाकार हैं । 2019 में टी-सिरीज द्वारा रिलीज उनकी एल्बम " मेरा दिल " बेहद हिट रही ।उन्होंने देश भर में कई बड़े कार्यक्रम में अपनी गायकी से शमां बिखेरी है । जिसमें ताज महोत्सव, रोज फेस्टिवल , एनजेडसीसी फेस्टिवल ,कुंभ मेले जैसे बड़े कार्यक्रमों में इनके परर्फोमेंस की बहुत तारीफ हुई ।वे हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी गाती है । पंजाबी में उनकी एक एल्बम जल्दी ही रिलीज होने वाली है । नाद फाउंडेशन के द्वारा वे कलाकारों को देश विदेश में एक बड़ा मंच उपलब्ध करवाती है । जिसकी वजह से देश के कई युवा कलाकारों की प्रतिभा को सामने आने और निखरने का मौका मिला है । निशि ने प्रसिद्ध लेडी श्रीराम कालेज से ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की । परिवारिक पृष्ठभूमि संपन्न रही है , पिता उत्तर प्रदेश कैडर के सिनियर ब्यूरोक्रेट रहे हैं । एक कॉलमनिस्ट के तौर पर उनके आलेख देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में छपते रहते है । उन्होने नेशनल एक्सप्रेस के साथ मिल कर देश भर की वीमेन अचीवर्स पर कई स्टोरी और शोज किया है , जो चर्चित रहा है । निशि की पहचान एक पेंटर के तौर पर भी है । उनकी पेंटिंग्स देश में प्रतिष्ठित प्रदर्शनियों में बहुत सराही गई है । वे अपनी पेंटिंग से होने वाली कमाई को भी समाज सेवा के कार्य में लगाती है । वे समाज सेविका के तौर पर अपनी संस्था नाद फाउंडेशन के द्वारा पिछड़े और गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त पढ़ाने ,इंट्रेंस एक्जाम के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाती है । वे नेत्रहीन बच्चों के लिए भी कई बड़े कार्य कर रहीं हैं ।
फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे के 25 सशक्त महिलाएं 2020 की सूची में निशि सिंह "प्रतिभावान " कैटगरी में प्रमुख स्थान पर है।