बिजनेस और समाजिक क्षेत्र दोनों में टॉप पर - संगीता रेड्डी

बिजनेस और समाजिक क्षेत्र दोनों में टॉप पर-संगीता रेड्डी

 बिजनेस और समाजिक क्षेत्र दोनों में टॉप पर - संगीता रेड्डी

देश‌ की सफल इंटरप्रेन्योर में शामिल डॉ संगीता रेड्डी वर्तमान में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ( फिक्की ) की प्रेसिडेंट हैं। दिसंबर 2019 में उन्होंने फिक्की के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभाली है।  देश के हेल्थकेयर सेक्टर में नई नई टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उपयोग कर उन्होंने एक नया आयाम स्थापित किया है । फ्यूचरिस्टिक हेल्थ केयर प्रोग्राम में डॉ. संगीता रेड्डी बेंचमार्क सेट करने का प्रयास कर रहीं है । जिससे आईओटी, एआई, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक और ब्लॉक चेन जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग देश के हेल्थ केयर सेक्टर में सरलता से संभव हो जाएगा । उनकी कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है कि अपोलो हॉस्पिटल्स ने लगातार तीन बार प्रतिष्ठित एचआईएमएसएस- ईलसेवियर आइसीटी अवार्ड   प्राप्त किए हैं और चार अपोलो अस्पतालों को एचआईएमएसएस लेवल -6 सर्टिफिकेट दिया गया है। इन्होने अपने नेतृत्व में अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद को एशिया का पहला हेल्थ सिटी बना दिया है। डॉ संगीता रेड्डी पूर्व में फिक्की हेल्थ केयर कमेटी, नई दिल्ली की चेयरपर्सन और सदस्य रहीं है। उन्होंने 2010 से 2016 तक फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की कई इनिशिएटिव्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।   वे विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन की बोर्ड मेम्बर हैं। डॉ. संगीता रेड्डी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मेम्बर हैं और वे नैस्कॉम ,  डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन - संयुक्त राज्य अमेरिका और जीएवीआई डॉट ओराजी आदि आर्गनाइजेशन की बोर्ड मेम्बर भी रही है । भारत सरकार भी अपने कई हेल्थ सर्विस से जुड़ी संस्थाओं में इनके अनुभव का लाभ समय समय पर लेती रहती है । डॉ संगीता रेड्डी को  योजना आयोग, भारत सरकार द्वारा 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017) के लिए हेल्थ आर्गनाइजिंग कमिटी का मेम्बर भी बनाया गया था। डॉ. संगीता रेड्डी अपोलो नॉलेज की चेयरमैन है । अपोलो नॉलेज भविष्य की स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी के लिए कार्य करने वाली संस्था है , जिसके द्वारा "पहल" जैसे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है । अपोलो नालेज के अंतर्गत मेडिकल की  ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म डेवलप की जा रही है । डॉ संगीता रेड्डी के नेतृत्व में  अपोलो मेडस्किल्स भारत में सबसे बड़ा और सबसे पसंदीदा हेल्थकेयर स्किलिंग संस्थान बन गया है। 

शक्तिशाली नारी शक्ति 2020 के सर्वे " नारायणी नमः" में फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट सर्वे द्वारा समाजिक स्थिती , प्रभाव , प्रतिष्ठा , छवि , उद्देश्य , समाज के लिए प्रयास , देश के आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव जैसे दस मानदंडों पर किए गए स्टेकहोल्ड सर्वे में देश की प्रमुख 20 शक्तिशाली नारी में संगीता रेड्डी प्रमुख स्थान पर है ।