समाज के विकास को बढावा देना है मुख्य लक्ष्य ए. सतीश गणेश का

पुलिस का काम केवल अपराधियों को पकड़ना या अपराध पर नियंत्रण करना ही नहीों, बल्कि आम लोगो की सेवा से भी जुड़ा हुआ है। इसकी जीती जागती तस्वीर है 1996 बैच केआईपीएस और वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश जो पहले आगरा में एडीजी/आईजी रेंज के पद पर तैनात थे।
ए. सतीश गणेश की गिनती यूपी के तेजतर्रार , ईमानदार पुलिस अफसरों में होती है। कोरोना संक्रमण के लहार के बीच वाराणसी में उनकी नियुक्ति के बाद महामारी पर रोक लगाने के लिए उनके स्तर पर किये गए प्रयासो की सराहना की गई। आर्थिक अपराधियों से लेकर भू माफियाओ के खिलाफ सतीश गणेश के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। वही, देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नीट सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश कर मास्टरमाइंड पीके समेत 18 से अधिक आरोपियों को जेल भिजवाया। इस कारावाई की गूंज प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर नॉथाईस्ट तक रही।
ज्ञानवापी मामले में भी उन्होंने वाराणसी में माहौल को शांत रखने में सफलता मिली । वाराणसी के विकाश केलिए अ.सतीश गणेश के नेतृत्व में कई महत्वपूणा पहल की गई हैं। उन्होंने सड़क , पानी एवम बिजली के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। वह समाज कल्याण योजनाओ के सञ्चालन के लिए प्रेरित करते हैं के लिए भी प्रेररत करतेहैं। उन्होंने एक प्रदुषण मुक्त वाराणसी की योजना शुरू की है जिसमे अस्थानिये लोगो को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
ए. सतीश गणेश का मुख्य लक्ष्य हमेशा समाज के विकास को बढावा देना होता है।उन्होंने वाराणसी में कई ऐसी योजनाओ को शुरू किया है समाज को लाभ पहुँचती हैं। उन्होंने नगर निगम को उन्नत बनाने के लिए भी कई उपाय किये हैं। उनकी मेहनत और समर्पण का फल है की वाराणसी आज एक उद्यमी और
विकासशील शहर के रूप में विख्यात है।
कंप्यूटर साइंस से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले ए. सतीश गणेश मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले वर्ष 2012 में ए. सतीश गणेश वाराणसी मेंडीआईजी रेंज के पद पर तैनात रह चुके हैं। अ. सतीश गणेश एक उदाहरणीय अलिकारी हैं लजनका नाम वाराणसी की विकाश यात्रा में सफलता के साक्ष्य है। उनके नेतृत्व में वाराणसी ने नई ऊंचाइयों छुआ है।
सतीश गणेश एक प्रशंसनीय अधिकारी हैं जो अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। वाराणसी में उनके प्रभावशाली और सकारात्मक काम के कारण वह अब लोगो के बीच एक लोकप्रिय नेता बन चुके हैं।
सतीश गणेश ने वाराणसी में अनेक सामाजिक और आर्थिक समस्यायों का समाधान किया हैं। वह स्वच्छता अभियान के जरिये शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही वह जन समस्याओ के निराकरण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बचो के शिक्षा के लिए भी कई पहल की हैं। वह स्कूलों की स्थिति की निगरानी करते हुए सुनिश्चित करते हैं की शिक्षक बच्चों को सही शिक्षा दे रहे है। सतीश गणेश वाराणसी के विकाश के लिए भी कई नए पहल कर रहे हैं।
वह स्थानीय लोगो के साथ बातचीत करते हुए नए प्रोजेक्ट्स को शुरू कर रहे हैं जो वाराणसी के विकाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।
सतीश गणेश ने अपनी प्रभावशाली नेतृत्व की वजह से बहुत प्रचलित हो गए हैं।वे लोगो के बीच संपर्क बनाए रखते हैं और उनकी समस्याओों केनिराकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे लोगो के बीच आतम विश्वास और जागरूकता फैलेन में भी सक्षम हैं। सतीश गणेश की नेतृत्व में वाराणसी शहर में एक सकारात्मक वातावरण बन रहा है।