उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता की धनी हैं ऊर्जावान सोनल गोयल
उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता की धनी हैं ऊर्जावान सोनल गोयल
"हौसले फतह की बुनियाद हुआ करते हैं , कांपते हाथ से तलवार उठाया नहीं जाता"
सोनल गोयल ने देश विकास में अपनी भूमिका निभाने के मकसद से ब्यूरोक्रेसी में जाने का निर्णय लिया और आज मजबूत हौसले के साथ अपना योगदान दे रहीं हैं । वर्ष 2008 बैच की आईएएस सोनल गोयल पानीपत , हरियाणा के उच्चमध्यम वर्गीय परिवार से हैं । इनके पिता चार्टर्ड एकाउंटेंट है और उन्होंने हमेशा अपनी दोनों बेटियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया । सोनल का सपना शुरू से ही देश के विकास में अपना योगदान देने का था और आज ये विकास कार्यों में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं । सोनल गोयल त्रिपुरा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में डेपुटेशन पर हरियाणा कैडर में है । ये इस समय गुरुग्राम में सीईओ जीएमसीबीएल और एडिशनल सीईओ जीएमडीए के पद पर पदस्थापित हैं। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्री राम कालेज आफ कामर्स से वर्ष 2003 में बी काम (आनर्स) किया है ।इस दौरान ये सिविल सर्विसेज के बारे में अवगत हुई । ग्रेजुएशन के बाद इन्होंने 2004 में कंपनी सेक्रेटरीशिप में सफलता पाई। 2004 में दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी में एडमिशन लेने के साथ ही कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर पार्ट टाइम जॉब भी शुरू किया । ये पब्लिक पालिसी में एमए भी है। सोनल गोयल ने यूपीएससी , सिविल सर्विसेज 2008 बैच की परीक्षा में पुरे देश में 13वां स्थान हासिल किया । ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग एसिस्टेंट कलक्टर के तौर पर त्रिपुरा में हुई । शुरुआती कार्यकाल से ही इन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता को साबित किया । कलेक्टर साउथ त्रिपुरा , चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर अगरतला म्युनिसिपल काउंसिल , ज्वाइंट सेक्रेटरी लेबर डिपार्टमेंट , प्रोजेक्ट डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान हो या जिलाधिकारी गोमती जिला का पद सोनल गोयल जहां भी रही इन्होंने वहां ब्यूरोक्रेसी और ब्युरोक्रेट्स के लिए लोगों के दिल में सम्मान बढ़ाया ।इनके कार्यकालों के दौरान विकास कार्यों में तेजी आई । राज्य और केंद्र की सरकार की ओर से समय समय पर इन्हें कई अवार्ड दिए गए । साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी जनोपयोगी और विकास कार्यों के लिए सोनल गोयल को सम्मानित किया है । सोनल गोयल जहां भी रही इन्होंने अपने उत्कृष्ठ प्रशासनिक क्षमता , जनोपयोगी कार्ययोजना और शानदार कार्यशैली की मिसाल कायम की । वर्ष 2018 में झज्जर जिले की डिप्टी कमिश्नर का कार्यकाल हो या कमिश्नर, फरीदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन और फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीईओ के तौर पर पदस्थापना , इनका कार्यकाल हमेशा अच्छा रहा है । वर्ष 2012 में इनके नेतृत्व में अगरतला म्युनिसिपल काउंसिल को बेस्ट बीएसयूपी सिटी अवार्ड मिला । इन्होने गोमती जिले की कायापलट कर दी और हर क्षेत्र में जिले को अव्वल श्रेणी में लाने में कामयाब रही ।गोमती जिले की जिलाधिकारी के तौर पर वर्ष 2015-16 में केंद्र सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रालयों ने इन्हे सम्मानित किया ।सितंबर 2016 में नीति आयोग , युनाइटेड नेशन्स और माय गोव की टॉप 25 वीमेन ट्रांस्फोर्मिंग इंडिया की सूची में इन्हे शामिल किया । वर्ष 2019 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और ट्विटर इंडिया ने इन्हे बेस्ट वेब वंडर विमेन के खिताब से भी सम्मानित किया है ।
फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे के 25 सशक्त महिलाएं 2020 सूची में कर्मठ कैटगरी में सोनल गोयल प्रमुख स्थान पर है ।