आकाश की ऊंचाइयां भी कम पड़ती हैं युवा अंबानी के हौसलों के लिये

आकाश की ऊंचाइयां भी कम पड़ती हैं युवा अंबानी के हौसलों के लिये

आकाश की ऊंचाइयां भी कम पड़ती हैं युवा अंबानी के हौसलों के लिये

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए, आकाश ने रिलायंस समूह के तहत विभिन्न फर्मों में मैनेजमेंट संभाल कर अपनी व्यवसायिक योग्यता सिद्ध की है. 23 अक्टूबर, 1991 को मुंबई में जन्मे आकाश की प्रारंभिक शिक्षा अपनी मां नीता अंबानी द्वारा संचालित कैंपियन स्कूल और उसके बाद उनके पारिवारिक ट्रस्ट द्वारा संचालित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हुई. बाद में वे उच्च शिक्षा के लिये अमेरिका गये जहां ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की. खास बात ये है कि उन्हें उनके परिवार वालों ने कभी ये अहसास नहीं होने दिया कि वे स्कूल के मालिक हैं. आकाश का कहना है कि उन्हें उनके पिता और परिवार की वास्तविक हैसियत का पता अमेरिका में तब चला जब एक बुक-स्टॉल पर उन्होंने फोर्ब्स पत्रिका में छपी उनकी तस्वीर देखी. कहते हैं उसके बाद वे अपनी पढ़ाई के प्रति और गंभीर हो गये क्योंकि उन्हें नाम को इस ऊंचाई पर बनाये रखने की आने वाली जिम्मेदारी का भी अहसास हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे बड़े वेंचर का रूप ले चुके जियो की परिकल्पना में आकाश अंबानी का बहुत बड़ा योगदान है. सन 2013 में जब वे कॉलेज की पढ़ाई के लिये अमेरिका में थे तो उन्होंने अपने पिता को बताया कि वहां उन्हें इंटरनेट क्या-क्या सुविधाएं दे सकता है और भारत के इंटरनेट में क्या-क्या कमियां हैं. उन्होंने जियो को सोशल मीडिया से जोड़ने की अहम सलाह दी. ये आकाश के ही रिसर्च का नतीजा था कि जियो ने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई गुना बेहतर इंटरनेट सेवा घरेलू बाजार की कीमतों से कहीं कम में उपलब्ध करा दी. जब वे सन 2014 में अपनी जुड़वां बहन ईशा के साथ पढ़ाई पूरी करके वापस आये तो उन्हें रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया. वे आज भी जियो इंफोकॉम में प्रमुख रणनीतिकार हैं. जियो सिनेमा, जियो टीवी, गीगा बैंड जैसे क्रांतिकारी प्रोडक्ट्स के पीछे आकाश का ही युवा दिमाग काम कर रहा है और इस कंपनी में काम करने वालों की औसत आयु 30 वर्ष ही है. आकाश के नायक और प्रेरणा स्त्रोत उनके पिता मुकेश अंबानी हैं जिन्होंने उन्हें रिजल्ट्स पर ध्यान केंद्रित करने, विनम्र रहने और व्यवसाय में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवाद बनाये रखना सिखाया है. वे अपनी मां नीता अंबानी के आईपीएल वेंचर के सभी पहलुओं को एक क्रिकेट फैन से बढ़ कर एक बिजनेस मैनेजर की तरह दुरुस्त रखने का भी पूरा ध्यान रखते हैं. हाल ही में 9 मार्च, 2019 को आकाश और श्लोका की शादी ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था जिसमें देश-विदेश के दर्जनों सेलेब्रिटी मेहमानों ने शामिल होकर उनकी योग्यता और क्षमता पर अपने समर्थन की मुहर लगायी.

यूथ आइकॉन " युवा" 2019 के इस सर्वे में फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट ने नॉमिनेशन में आये 300 नामों को विभिन्न मानदंडों पर कसा , जिसमें सर्वे में सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा, देश की आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव, छवि, उद्देश्य और प्रयास जैसे दस मानदंडों को आधार बना कर किये गये स्टेकहोल्ड सर्वे में आकाश अंबानी प्रमुख स्थान पर हैं |