कर्त्तव्यनिष्ठ - कर्त्तव्यनिष्ठा से बड़ा मुकाम पाने वाले ब्यूरोक्रेट है अशोक बर्णवाल
कर्त्तव्यनिष्ठ - कर्त्तव्यनिष्ठा से बड़ा मुकाम पाने वाले ब्यूरोक्रेट है अशोक बर्णवाल
मध्य प्रदेश के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स में शुमार अशोक कुमार बर्णवाल वर्तमान में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ ही राज्य के विजन 2025 के समन्वयक भी है । राज्य में ई गवर्नेंस को लागू करवाने में मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी 52 वर्षीय अशोक कुमार बर्णवाल का महत्वपूर्ण योगदान हैं । माइनिंग इंजीनियरिंग से प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट अशोक सबसे पहले तब चर्चा में आए ,जब 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश में बस्तर के तत्तकालीन जिलाधिकारी रहते एक अनियमितता की जांच में दो आईएएस अधिकारियों को दोषी पाया और उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा कर दी । वे गुना ,देवास , शहडोल के जिलाधिकारी रहे हैं और हर पोस्टिंग पर उन्होंने अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया । 2004 में ये पहली बार एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर मुख्यमंत्री सचिवालय आए और विभाग की समझ ऐसी की सभी को कायल बना गए । वर्ष 2008 में करीब ढाई साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले वे राज्य में मिशन कार्डिनेटर राजीव गांधी वाटरशेड मिशन , एडिशनल सेक्रेटरी हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर , सेक्रेटरी इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस थे। कैडर में वापस आने के बाद उन्हें आयुक्त राज्य शिक्षा मिशन और फिर स्टेट कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया। अशोक कुमार बर्णवाल ने 2012-13 में एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ई गवर्नेंस इनेशेटिव इन एडमिनिस्ट्रेशन की ट्रेनिंग भी ली है । 2013 में इन्हे राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया और इस दौरान इन्होने राज्य में इन विभागों में जो महत्वपूर्ण कार्य किए , कई राज्यों ने उस माडल का अनुकरण किया । अगस्त 2016 में अशोक कुमार को राज्य सरकार में मुख्यमंत्री सचिवालय का प्रधान सचिव भी नियुक्त किया गया। वे सीएम सेक्रेटेरिएट के साथ ही फूड और हार्टिकल्चर के भी प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। उन पर राज्य सरकारों का भरोसा लगातार बढ़ता गया । वर्ष 2018 के अंत में राज्य के चुनाव में सत्ता बदली परन्तु अशोक कुमार बर्णवाल का कद और पद मुख्यमंत्री सचिवालय सहित अन्य विभागों में बढ़ता ही गया । नई सरकार ने भी उन पर ही भरोसा जताया , मध्य प्रदेश में अगले पांच साल के विकास के बनाए गए रोड मैप " विजन 2025 " के लिए समन्यव का जिम्मा वर्तमान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अशोक कुमार बर्णवाल को ही दिया गया है । इसके अलावा विधानसभा मुख्यमंत्री कार्यालय , कैबिनेट संबंधित व अन्य कार्य (जो किसी को आवंटित नहीं ) की जिम्मेदारी भी इन्हें ही दी गई है । साथ ही जिम्मा है मुख्यमंत्री के द्वारा सौंपे गए कार्य और अन्य समन्वय का । हर जवाबदेही में इनकी दूरदर्शिता , निर्णय लेने की क्षमता , उत्कृष्ट कार्यशैली और प्रबंधन क्षमता प्रदर्शित होती रही है ।