उत्तर प्रदेश के सबसे असरदार ब्यूरोक्रट में शुमार अवनीश कुमार अवस्थी
उत्तर प्रदेश के सबसे असरदार ब्यूरोक्रट में शुमार अवनीश कुमार अवस्थी

1987 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं । वर्तमान में अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव हैं। इन्हे कार्यकुशल , साहसी और इमानदार प्रशासनिक अधिकारी माना जाता है । शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और साफ़ छवि के चलते ही मुख्यमंत्री ने इन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है ।आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट अवनीश कुमार अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले कैरियर के करीब 26 साल उत्तर प्रदेश के ही विभिन्न जिलों और विभागों और मंत्रालयों में पदस्थापित रहें । इसलिए कहा जाता है कि उन्हें राज्य की करीब करीब सभी इलाकों की समस्यायों और उनके समाधान का तरीका पता है । वे मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद और ललितपुर आदि जिलों में जिला अधिकारी कार्य कर चुके हैं। वे गोरखपुर के डीएम भी रह चुके हैं,इसी दौरान उनकी कार्यशैली, शानदार गवर्नेंस और दूरदर्शिता ने वहां के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को बेहद प्रभावित किया । उन्होंने राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां निभाई। वर्ष 2017 में इन्हे उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग , धर्म और पर्यटन विभाग के मुखिया बनाने के साथ ही राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वे से जुड़े विभाग यूपीडा को भी संभालने का उत्तरदायित्व दिया गया। फिलहाल उनकी जिम्मेदारी और बढ़ाते हुए यूपी की कानून व्यवस्था को भी संभालने की जिम्मेदारी दी गयी है। वर्ष 2013 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी अवनीश कुमार अवस्थी को प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही 2017 में कैडर में वापस बुला लिया गया । केंद्र के कार्यकाल के दौरान उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों के उत्थान और विकास के लिए बनी एडीआईपी योजना को अपग्रेड किया. तीन वर्षों के अंदर 5 लाख से ज्यादा ज़रूरतमंदों को जिसका लाभ मिला। अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाने वाले अवनीश कुमार अवस्थी समय के पक्के और अनुशासन प्रिय हैं. वे एक कुशल प्रशासक और बेहतरीन टीम लीडर हैं. उन्होंने हर काम को एक मिशन के रूप में लिया और उसे समय से पूरा किया है। शानदार गवर्नेंस , दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच , अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, जवाबदेह कार्यशैली जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2019 में अवनीश कुमार अवस्थी प्रमुख स्थान पर हैं ।