कर्मठता के लिए मशहूर रहे हैं विजय कुमार देव

कर्मठता के लिए मशहूर रहे हैं विजय कुमार देव

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार देव एजीएमयूटी कैडर के ब्यूरोक्रेट है , जिनकी पहचान कर्मठ और कार्यकुशल आफिसर के तौर पर है । 

 

वर्तमान में दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव की ज़िम्मेदारी निभा रहे विजय कुमार देव ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिस्टिंक्शन से बी टेक किया । वे अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू समेत कई भाषाओं में पारंगत हैं।

 मूल रूप से हिमाचल प्रदेश निवासी विजय कुमार देव की  शानदार गवर्नेंस , अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण उनके राष्ट्रपति अवार्ड और दो बार राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित होने से सिद्ध हो जाता है।  दोनों गोल्ड मैडल उन्हें अरूणाचल प्रदेश में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया था । उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने और दूरदराज के क्षेत्रों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई । केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में प्रशासक के तौर पर इनके द्वारा किए गए जनोपयोगी कार्य की चर्चा भी उन्हें विशिष्ट अधिकारी बनाती है ।बताया जाता है कि दमन के कलेक्टर से लेकर दिल्ली सरकार के सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन तक और उसके बाद भी उनकी दूरदर्शिता,जवाबदेह कार्यशैली और उत्कृष्ट सोच के लोग कायल रहे हैं ।

 उनके पूरे करियर को अगर देखा जाए तो वे एक क्षमतावान, लक्ष्य को हासिल करने वाले एक तेज़ तर्रार, आक्रामक प्रशासनिक अधिकारी नज़र आते हैं।

शानदार गवर्नेंस , दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच ,जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता,  गंभीरता और व्यवहार कुशलता जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2019 में विजय कुमार देव प्रमुख स्थान पर हैं ।