दक्ष - दक्षता है वित्तीय विशेषज्ञता में अजय सेठ की

दक्ष - दक्षता है वित्तीय विशेषज्ञता में अजय सेठ की

दक्ष - दक्षता है वित्तीय विशेषज्ञता में अजय सेठ की

मैकेनिकल इंजीनियरिंग से प्रशासनिक सेवा में आने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी अजय सेठ ने केवल 22 वर्ष की आयु में यूपीएससी की परीक्षा पास की । वे कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । वर्तमान में वे उन्हें बैंगलोर मैट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक है । यह जिम्मेदारी उन्हे जुलाई 2018 को दी गई । हिंदी , अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा के जानकार अजय सेठ का जन्म 30 जून 1965 को उत्तर प्रदेश में हुआ । वे बचपन से ही मेधावी छात्र थे । उनके जवाबदेह कार्यशैली और शानदार गवर्नेंस की पहली छाप मैसूर में  उपायुक्त के पद पर पोस्टिंग के समय पड़ी । मैसूर से बेल्लारी और फिर 2001 में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर फाइनेंस मिनिस्ट्री आ गए। यहां का कार्यकाल 7 वर्षो का रहा । उनके तत्कालीन सहयोगियों ने बताया कि वित्त विभाग की उनकी समझ बेहतरीन थी और इस लिए उन्हें 2004 में चार वर्ष की फारेन पोस्टिंग पर सलाहकार पद पर एशियन डेवलपमेंट बैंक , मनीला भेजा गया । उन्होंने ऊर्जा के विषय में यूएसए से ट्रेनिंग भी ली है । फारेन पोस्टिंग से लौटने के बाद 2008 में कर्नाटक कैडर में वापस आए , जहां उनकी वित्तीय दक्षता का लाभ राज्य सरकार ने उठाते हुए उन्हें फिनांस डिपार्टमेंट का सचिव और फिर प्रधान सचिव नियुक्त किया , इस बीच अजय सेठ को स्टेट बेभरेजस कारपोरेशन का प्रबंध निदेशक भी बनाया गया । वे 2013 से 2015 तक वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त रहे । उन्हे जो भी जब भी जवाबदेही मिली उन्होंने हर जगह अपनी दक्षता सिद्ध की । बीएमआरसीएल के एमडी बनाए जाने से पहले वे राज्य में हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। अजय सेठ की छवि इमानदार के साथ साथ जुझारू ब्यूरोक्रेट की भी है , जो किसी ग़लत के सामने झुकना नहीं जानते ।