नंबर वन मीडिया ग्रुप के ‘मास्टरमाइंड’ हैं विनीत जैन

भारत में मीडिया की चर्चा टाइम्स ग्रुप के बिना अधूरी है। इस ग्रुप का एक और नाम बेनेट कोलमैन एंड कं. लिमिटेड भी है जिसे पिछले कई वर्षों से भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होने का दर्जा हासिल है और उसे ये स्थान दिलाने का श्रेय अगर किसी एक व्यक्ति को दिया जा सकता है तो वह हैं विनीत जैन। 12 फरवरी 1965 को दिल्ली में जन्मे व साहू जैन परिवार से जुड़े विनीत जैन की शिक्षा-दीक्षा स्विट्जरलैंड और लंदन में हुई है। उनके पिता अशोक कुमार जैन अपने परिवार में सबसे बड़े थे व टाइम्स ग्रुप के चेयरमैन रहे। उनके बड़े भाई समीर जैन ने भी कई वर्षों तक ग्रुप की कमान संभाली। कुछ परिस्थितियों की वजह से 1986 में उन्हें टाइम्स ग्रुप यानी बेनेट कोलमैन की कमान सौंपी गयी।उस समय वे अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्विट्जरलैंड से मार्केटिंग में ग्रैजुएशन कर रहे थे, लेकिन वहीं रह कर उन्होंने ग्रुप के कायापलट की शुरुआत कर दी। उन्होंने कंपनी से जुड़ने के साथ ही टाइम्स ग्रुप के सभी पब्लिकेशनों की एक साथ मार्केटिंग के लिये ‘मास्टरमाइंड’ के नाम से रेटकार्ड की शुरुआत की। उन्होंने टाइम्स ग्रुप को नये कॉन्सेप्ट और नयी योजनाओं से जोड़ा। उन्होंने जब ग्रुप ज्वाइन किया था तब सिर्फ टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ही नंबर वन था और ग्रुप के दूसरे वेंचर उतने सफल नहीं थे, लेकिन विनीत जैन ने अपनी दूरदर्शिता, प्लानिंग और सही मैनेजमेंट के जरिये पूरे ग्रुप को नंबर वन बना दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया व नवभारत टाइम्स जैसे ब्रैंड्स को युवा वर्ग से जोड़ने में विनीत जैन की भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने सिर्फ प्रिंट ही नहीं, मीडिया की हर विधा में प्रवेश किया और उसे नंबर वन बनाया। टाइम्स के वेब, रेडियो, टीवी और आउटडोर मीडिया के वेंचर अपने-अपने पाठक, श्रोता व दर्शक वर्ग में सबसे आगे रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्मफेयर, फेमिना मिस इंडिया व इकोनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड के साथ-साथ टाइम्स प्रॉपर्टी फेस्टिवल जैसे इवेंट्स को भी मार्केट लीडर बनाया। जब भारत में इंटरनेट प्रवेश ही कर रहा था तभी विनीत जैन की अगुवाई में इंडिया टाइम्स ने कई रूपों में अपनी शुरुआत की और लाखों यूजर्स की पहली पसंद बन गया। इसी तरह प्राइवेट एफएम के आते ही उन्होंने रेडियो मिर्ची लांच कर उसे बाजार का नंबर वन रेडियो स्टेशन बना दिया। टाइम्स नाऊ, बिजनेस नाऊ, मूवीज़ नाऊ और ज़ूम जैसे चैनल अपने अपने दर्शक वर्ग में वर्षों तक लीडर बने रहे। इन चैनलों की लांचिंग से लेकर मार्केटिंग तक की प्लानिंग विनीत जैन की ही थी। टाइम्स ग्रुप के अलावा विनीत जैन प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक हैं और भारत निधि से भी जुड़े हैं। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों अवॉर्ड व सम्मान मिल चुके हैं जिनमें राजीव गांधी अवॉर्ड फॉर कॉरपोरेट एक्सीलेंस, एनर्शिया अवॉर्ड व टेली अवॉर्ड प्रमुख हैं। फेम इंडिया-एशिया पोस्ट मीडिया सर्वे 2018 में विनीत जैन को भारतीय मीडिया के एक प्रमुख सरताज के तौर पर पाया गया है।