विकास और दूरदर्शिता में प्रशंसनीय बलजिंदर कौर
पंजाब के तलवंडी साबो की युवा विधायक बलजिंदर कौर की गिनती उन सुशिक्षित और समझदार राजनेताओं में होती है जिनकी छवि परंपरागत राजनेताओं से अलग और विकासपरक है। उनकी खास बात है कि वे शहरी क्षेत्र में जितनी लोकप्रिय हैं, उतनी ही ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के बीच भी मशहूर हैं।
बलजिंदर कौर का जन्म तलवंडी साबो के गांव जग्गाराम तीर्थ में 14 सितंबर 1995 को एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम सरदार दर्शन सिंह और माता का नाम रंजीत कौर है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा तलवंडी साबो में हुई। उन्होंने अंग्रेजी में एम ए की डिग्री हासिल करने के बाद पटियाला के पंजाबी युनिवर्सिटी से वर्ष 2009 में एम फिल किया है। इसके बाद उन्होंने फतेहगढ़ साहिब के माता गुर्जरी कॉलेज में कुछ वर्षों तक अध्यापन का कार्य भी किया है। वर्ष 2011 में जब दिल्ली में अन्ना हजारे ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन शुरू किया तो वे इससे काफी प्रभावित हुईं और उसमें शामिल हो गयी। वर्ष 2012 में जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो प्रोफेसर बलजिंदर कौर पंजाब से उसे ज्वाइन करने वालों में सबसे आगे थीं। वर्ष 2014 में जब उनके क्षेत्र तलवंडी साबो में विधानसभा उपचुनाव हुआ तो उन्हें पार्टी ने चुनाव लड़वाया। वे चुनाव जीत नहीं पायीं, लेकिन इस विफलता को उन्होंने एक सबक की तरह लिया और जन-संपर्क तेज कर अपने विचार लोगों तक पहुंचाये। नतीजा ये हुआ कि पंजाब में जब वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव हुए तो उन्होंने आसानी से तलवंडी सीट जीत ली।
बलजिंदर कौर पंडाब में आम आदमी पार्टी की मुख्य वक्ता व महिला विंग की पर्यवेक्षक भी हैं। वह तलवंडी साबो की ही निवासी हैं इसलिये वहां के लोगों और उनकी समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। वे उन समस्याओं के ठोस समाधान खोजने और उनपर अमल करने के लिए प्रयत्नशील रहती हैं। वे युवा हैं और लोग उनसे आसानी से खुद को कनेक्ट कर लेते हैं। चुनाव जीतने के लगभग दो साल बाद फरवरी 2019 में जब उन्होंने अपने राजनीतिक सहयोगी सुखराज सिंह से विवाह किया तो लगभग पूरे शहर ने उन्हें शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता , विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंड पर किये गये सर्वे में तलवंडी साबो की विधायक बलजिंदर कौर को प्रशंसनीय कैटगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।
सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे और विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।