ऊर्जवान विधायकों में सर्वश्रेष्ठ हर्ष संघवी
सूरत के मजूरा क्षेत्र से भाजपा विधायक हर्ष संघवी को गुजरात में एक यूथ आइकॉन के तौर पर जाना जाता है। वे इस क्षेत्र से लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। उनकी छवि एक ईमानदार और कर्मठ राजनेता की है। कहा जाता है कि अपने किसी भी चुनाव में उन्होंने पिछले जनप्रतिनिधियों की तरह उन्होंने सूरत के कपड़ा व्यापारियों से एक रुपये का भी चुनावी चंदा नहीं लिया और इस वजह से वे हर वर्ग के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं। अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की भी उन्होंने झड़ी लगा दी है।
हर्ष संघवी का जन्म 8 जनवरी 1985 को एक व्यापारी परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम रमेश कुमार संघवी और माता का नाम देवेन्द्रबेन संघवी है। पिता के कारोबार में उनका मन नहीं लगा और वे युवावस्था से ही छात्र राजनीति से जुड़ गये। वे वर्ष 2013 में युवा भाजपा के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुने गये और राष्ट्रीय बीजेवईएम में नेशनल सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत की और छोटी उम्र में ही पार्टी के जिम्मेदार नेताओं में गिने जाने लगे। उन्हें सूरत के मजूरा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़वाया गया जहां उनकी रिकॉर्ड अंतर से जीत हुई । वह वर्तमान में मजूरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं। 2012 में हर्ष सबसे कम उम्र के विधायक बने। उस समय उनकी उम्र 29 साल की थी। वे एक पढ़े-लिखे और समझदार सोशल एक्टिविस्ट के रूप में जाने जाते हैं। वर्ष 2017 से वे भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।
सूरत में कोरोना महामारी के बीच उन्होंने मजदूरों के बीच रहकर उनकी मदद की है। यहां तक कि वे खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए, लेकिन आइसोलेशन में रहकर भी मदद कार्यों की निगरानी से ध्यान नहीं हटाया। वे तापी नदी के शुद्धिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके लए उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम बनायी है जो लगातार कार्यरत है। हर्ष गुजरात के ग्रामीण व आदिवासी इलाकों में सिकल सेल बीमारी से लड़ने के लिए भी अभियान चला रहे हैं। इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों और समाजसेवियों की टीम बनायी है जो नियमित तौर पर ग्रामीणों व आदिवासियों की जांच व ईलाज व बचाव के उपाय करती है।
फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता, विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में भागीदारी, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंडों पर किये गये सर्वे में हर्ष सांघवी को ऊर्जावान कैटगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।
सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे और विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।