क्षेत्र के विकास के लिए कर्मठ जगदीश पटेल
आरएसएस के माध्यम से पिछली तीन पीढ़ियों से देश को सेवाएं देने वाले अमराईवाड़ी के विधायक जगदीश पटेल उन चंद नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने बीजेपी के सबसे निचले पद बूथ कार्यकर्ता से अपना सफर शुरू किया और शहर, जिला और राज्य की इकाइयों में काम करते हुए चरणबद्ध तरीके से आज विधानसभा के मुकाम पर पहुंचे हैं।
जगदीश पटेल का जन्म 15 अगस्त 1964 गुजरात के मेहसाना जिले के कड़ी तहसील के विसतपुरा गांव में हुआ। अहमदाबाद के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल से उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अहमदाबाद से ही बीएससी व एमबीए करने के बाद उन्होंने मेटल अल्ट्रासाउंड का यूटी लेवल-2 सर्टिफिकेट कोर्स किया जो भारत में बहुत कम लोग कर पाते हैं।
वर्ष 1990 से महज 16 साल की आयु से बीजेपी संगठन से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले जगदीश पटेल ने वर्ष 2000 में कॉर्पोरेशन का चुनाव लड़ा और वार्ड पार्षद बन लोगों की सेवा की। जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया में इंडिपेडेंट डायरेक्टर बनाया। वहां उन्होंने बिजली के उत्पादन और खपत को लेकर कई योजनाओं पर काम किया। अमराईवाड़ी के पूर्व विधायक हसमुख पटेल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सासंद बन गये तो इस सीट के लिए पार्टी ने जगदीश पटेल का चुनाव किया। उन्होंने पॉवर ग्रिड के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया और चुनाव लड़े। मतदाताओं ने उनमें भरोसा जता कर विधायक बनाया तो उन्होंने भी लोगों को निराश नहीं किया। अमराईवाड़ी को छोटा भारत मानने वाले जगदीश पटेल पिछले एक साल से अपने क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे हैं।
उनका कार्यालय जनता के कार्य के लिए चौबीसों घंटे खुला रहता है और उनका सपना है कि अपने कार्यकाल के दौरान वे अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति को घर, बिजली, पानी स्वास्थ्य और रोजगार जैसी पांच मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या करवा सकें। वे अपने क्षेत्र में रहने वाले कामगारों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताकर उनको देश के विकास के लिए भागीदारी देने के लिए जागरुक करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की 12 रूपए में बीमा करवाने वाली योजना के तहत 10 हजार लोगों का बीमा करवाया जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं जैसे आरसीसी रोड, ड्रेनेज सिस्टम, ओवर ब्रिज, हॉल आदि बनवा कर वे विकास कार्यो को दुरूस्त करने के वे निरंतर प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में टेक्नोलॉजी एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण स्मार्ट स्कूल का भी निर्माण करवाया है, जो राज्य के लिए एक मॉडल के तौर पर स्थापित हो रहा है।
जगदीश पटेल ने कोरोना महामारी के दौरान अमराइवाडी के तकरीबन हर घर में राशन किट,आयुर्वेदिक काढ़ा, होमियोपैथी टैबलेट, मास्क, सेनेटाइजर आदि पहुँचाने के साथ ही सभी सोसायटी एवं इमारतों को सैनिटाइज करवाया। उनके विधानसभा क्षेत्र में रोजगार के लिए रहने वाले प्रवासी लोगो को घर भेजने के लिए 16 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करवायी गयी और लगभग 15000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित उनके गांव पहुचाने का इंतजाम करवाया गया।
फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता, विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंडों पर किये गये सर्वे में अमराईवाड़ी के विधायक जगदीश पटेल को कर्मठ कैटगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।
सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे और विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।