प्रशासनिक सुधार और समग्र विकास के अग्रदूत केशव कुमार पाठक

प्रशासनिक सुधार और समग्र विकास के अग्रदूत केशव कुमार पाठक

केशव कुमार पाठक को बिहार के कड़क प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। वे अपने दायित्व के प्रति समर्पित और वसूलों के पक्के अधिकारी हैं। प्रशासनिक सेवा के दायरे में रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में विश्वास करते हैं। आईएएस केशव कुमार पाठक फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सरचना विकास निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 

प्रशासनिक अधिकारी केशव कुमार पाठक का जन्म 15 जनवरी 1968 को उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने इकोनॉमिक्स में प्रथम श्रेणी में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद इकोनॉमिक्स में ही एम फिल किया। इनको 1990 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता मिली। केशव कुमार को बिहार कैडर मिला। 

1990 में प्रशासनिक सेवा ज्वाइन करने के बाद केशव कुमार पाठक की पोस्टिंग कटिहार जिले में हुई। वे कटिहार, बेगूसराय, शेखपुरा और बाढ़ में एसडीएम के पद पर रहे। 1993 में उनकी पोस्टिंग ग्रामीण विकास डिपार्टमेंट में अंडर सेक्रेटरी के पद पर हुई। 

साल 1996 में केशव कुमार पाठक पहली बार गिरिडीह के कलेक्टर और डीएम नियुक्त किये गये। इस पद पर रहते हुए उन्होंने गिरिडीह में कई प्रशासनिक सुधार किया। आईएएस केशव कुमार की अर्थव्यवस्था दुरुस्त करने के साथ लोक प्रशासन और समाजिक नीति विशलेषण में खासी रूचि रही है। लिहाजा उन्हें देश की अर्थव्यवस्था से जुडे मंत्रालय में कई अहम जिम्मेदारियां मिली।इसी कड़ी में केशव कुमार पाठक की प्रतिनियुक्ति केंद्र में हुई। 1997 से 2001 तक फाइनेंस और कंपनी अफेयर्स मामलों के मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर रहे।

2002 में उन्हें बिहार स्टेट क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया। इसके बाद केशव कुमार को बिहार स्टेट कॉपरेटिव बैंक का प्रबंध निदेशक बनाया गया। वे गोपालगंज के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनाए गए। गोपालगंज में काफी कम समय के लिए डीएम रहे उसके बाद ऐड्स कंट्रोल सेल का प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बनाया गया। समय बितने के साथ वे राज्य में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, शहरी और हासिंग डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में चेयरमैन, बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। 

वे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर रहे। पाठक राजस्व पर्षद में अपर सदस्य के पद पर रहे इससे पहले वे मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग में प्रधान सचिव भी थे। बिहार में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में रहते हुए उन्होंने राज्य में शराबबंदी के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया और काफी सुर्खियों में रहे। वर्तमान में आईएएस केशव कुमार पाठक केंद्र सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय में मैनेजिंग डायरेक्टर, नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपमेंट कोर्पोरेशन लिमिटेड के पद पर अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। 

शानदार गवर्नेंस, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2021 में केशव कुमार पाठक प्रमुख स्थान पर हैं।