वर्चुअल ही नहीं, रीयल वर्ल्ड के भी बेताज बादशाह हैं मुकेश अंबानी

वर्चुअल ही नहीं, रीयल वर्ल्ड के भी बेताज बादशाह हैं मुकेश अंबानी

भारत ही नहीं, एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और  मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी एक सरल किन्तु तेज-तर्रार व्यापारी हैं। वे अवसर को पहचानने की कला में निपुण हैं और हर व्यापार में मास्टर स्ट्रोक लगाना जानते हैं। चाहे कपड़े का उनका पुश्तैनी व्यापार हो या पेट्रोकेमिकल्स, या टेलीकौम हो या फिर रिटेल, हर क्षेत्र में वे एक बादशाह बन कर उभरे हैं। इतना ही नही वे इंडियन प्रीमियर लीग में मुबई इंडियंस टीम के मालिक और इंडियन सुपर लीग के संस्थापक हैं। 

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन के अदन में हुआ। इनकी शुरुआती शिक्षा मुंबई में और उच्च शिक्षा अमेरिका में हुई । केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त करने के बाद वे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए करना चाहते थे और वहां ऐडमिशन भी ले लिया, लेकिन उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने उनकी पढ़ाई बीच में रोक दी और अपने साथ काम करने के लिए बुला लिया। पिता के काम को आगे बढ़ाया और बाद में रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड की स्थापना की। वर्तमान में मुकेश अंबानी की कुल संपति करीब 70 अरब अमेरिकी डॉलर है ।

1981 मे स्टैनफोर्ट यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के काम के देखने लगे। साथ ही उन्होंने रिलायंस पेट्रोकेमिकल  को आगे बढ़ाया। बाद में उन्होंने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड की स्थापना की। वे बेहद शांत और अपने बिजनेस के प्रति गंभीर माने जाते हैं। कारोबार को बढ़ाने के लिए सदैव ऊंची सोच रखते हैं। उनका मानना है कि बड़े सपने ही बड़ी सफलता दिलाते हैं। वे अक्सर कहते हैं कि ऊंचे ख्वाब देखो और उनके पूरे होने तक उम्मीद न छोड़ो। हमेशा अच्छी टीम बनाने में विश्वास रखते हैं उनकी सोच पॉजिटिव है। वे नाकामियों से घबराते नहीं बल्कि उससे सबक लेते हैं। भीड़ से अलग चलने की चाहत की वजह से पहले उन्होंने 500 रुपये का फोन लॉन्च किया और देश में हर शख्स के हाथ में फोन पकड़ा दिया। फिर उन्होंने तीन महीने तक फ्री 4 जी कनेक्शन, सिम और 1499  रुपए में फोन लाकर संचार के मामले में भारत में क्रांति ला दी। इतना ही नहीं, लीज़्ड लाइन जैसी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा जियो फाइबर के जरिये देकर लाखों कारोबारियों की भी मदद की और देश में संचार क्रांति के एक नये युग की शुरुआत भी की।

मुकेश अंबानी की शक्ति उनकी टीम है। इसी के बदौलत उन्होंने फेसबुक से 5.7 अरब डॉलर की डील पक्की की। एक तरफ जहां कोरोना की वजह से दुनिया आर्थिक मंदी की ओर जा रही थी ऐसे में 14 महीनों से चल रही डील को वर्चुअल मीटिंग के जरिये फाइनल कर उन्होंने अपने व्यापार को एक अलग ही आयाम दिया। 

दरअसल, मुकेश अंबानी के बेशुमार दौलत में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह ड्रीम प्रोजेक्ट रिलायंस जियो है। ग्लोबल लेवल पर इसे 1 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश मिल चुका है। इस निवेश की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज लोन से उबर गयी है।  वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी रिकॉर्ड 1850 रुपये के भाव को छू लिया है। ये सभी मुकेश अंबानी भविष्य में इसे और आगे ले जाने की चाहत रखते हैं। 

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भले ही स्वभाव से सरल हैं लेकिन उनके रहन-सहन का अंदाज शाही है। मुंबई  स्थिति उनका घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है। लंदन के बकिंघम पैलेस के बाद एंटीलिया दुनिया की दूसरी सबसे महंगी इमारत मानी जाती है। इसके साथ मुकेश अंबानी क्रिकेट ऑर फुटबॉल के भी बड़े शौकीन है। वे अक्सर अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ आईपीएल का मैच देखते स्टेडियम में दिखते हैं। वे मीडिया फ्रेंडली हैं और लगभग गर अखबार के कनक्लेव में देखे जाते हैं। कोरोना संकट में भी उन्होंने देश को आर्थिक मदद देने के साथ जरूरतमंदों की मदद की है। 63 साल के मुकेश अंबानी को 2010 में बिजनेस कॉउंसिल ऑफ इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग ने  ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया। केमिकल हेरिटेज फाउंडेशन की तरफ से उन्हें ओथेमर गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।