जनता के दिल की आवाज सुनने में माहिर ओजिंग तासिंग

जनता के दिल की आवाज सुनने में माहिर ओजिंग तासिंग

पर्वतों की गोद में बसे सीमावर्ती राज्य अरुणाचल प्रदेश के बेहद मनमोहक क्षेत्र पंगिन के डायनैमिक विधायक ओजिंग तासिंग की पहचान उनके कार्यों से है। वे इलाके में काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें विकास का पर्याय माना जाता है।

ओजिंग तासिंग का जन्म 5 दिसंबर 1979 को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में हुआ। उनके पिता तैसोंग तासिंग सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल थे। ओजिंग की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सियांग और अपर सियांग जिले में हुई। बाद में उन्होंने इस्ट सियांग जिले के पासीघाट स्थित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स के साथ ग्रैजुएशन किया। वे कॉलेज के समय से ही छात्र राजनीति से जुड़ गये थे और वर्ष 1998-99 में गेम्स एंड स्पोर्ट्स सेक्रेटरी बने और फिर वर्ष 1999 से 2002 तक अपर आदि स्टुडेंट्स युनियन के जेनरल सेक्रेटरी रहे। वर्ष 2001 से 2003 तक वे अरुणाचल प्रदेश स्टुडेंट्स युनियन के कॉनवीनर बने। वर्ष 2003 से 2006 तक युनियन के प्रवक्ता और वर्ष 2006 से 2009 तक जेनरल सेक्रेटरी रहे। 

सार्वजनिक जीवन में ओजिंग तासिंग को समाजसेवा से जुड़ना हमेशा पसंद रहा। वे वर्ष 2010 से 2014 तक सियांग पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष बने। वर्ष 2014 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा। इस इलेक्शन में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने इसे एक चुनौती के तौर पर लिया और जन-संपर्क करने में जुट गये। इसी साल भाजपा ने उन्हें प्रदेश सचिव बनाया जिस पद पर वे 2019 तक रहे। वर्ष 2019 में सातवीं विधानसभा के लिये हुए चुनाव में उन्हें पंगिन क्षेत्र से जोरदार जीत हासिल हुई। वर्ष 2020 में उन्हें भाजपा ने प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया है। अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य शुरू करवा दिये हैं। कोविड काल में हालांकि अरुणाचल कम प्रभावित राज्यों में शामिल रहा, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में गांव-गांव में राशन बंटवाया। कोविड की जांच के लिए भी उन्होंने क्षेत्र में पर्याप्त इंतजाम करवाये। इलाके की साफ-सफाई के लिए भी उन्होंने 

फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता , विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंड पर किये गये सर्वे में पंगिन के विधायक ओजिंग तासिंग को माहिर कैटगरी में प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ है।

सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे और विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।