एथिकल बिजनेस की मिसाल हैं डी-मार्ट फेम राधा कृष्ण दमानी
अगर किसी से पूछा जाये कि देश में सबसे अमीर व्यक्ति कौन है तो निसंदेह हर कोई मुकेश अंबानी का नाम लेगा, लेकिन अगर भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान का नाम पूछा जाये तो अधिकतर लोग शिव नाडर, गौतम अडानी, उदय कोटक, लक्ष्मी मित्तल या अजीम प्रेमजी का नाम लेंगे। कम लोगों को ही पता है कि राधाकृष्ण दमानी नाम के एक शख्स ऐसे भी हैं जो खामोशी से इन सबको पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं और पहले की तरफ अग्रसर हैं। करीब 18 साल पहले उन्होंने अपनी कंपनी एवेन्यू सुपर मार्ट के रिटेल स्टोर्स की श्रृँखला डी-मार्ट शुरू की और जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी रिटेलिंग कंपनियां नफा-नुकसान के झंझावातों को झेलते हुए अपना अस्तित्व बचाने में जुटी हैं वहीं दमानी का डी-मार्ट अपने सधे हुए कदमों से सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है।
दमानी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन वे पढ़ाई पूरी नहीं कर पाये। हालांकि उन्हें किताबी ज्ञान नहीं था, लेकिन शेयर बाजार के आंकड़े उन्हें अच्छी तरह समझ में आते थे। उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और बतौर शेयर निवेशक अच्छी कमाई की। 47 साल की उम्र में यानी वर्ष 2002 में पहला डी-मार्ट स्टोर खोला। कुछ ही वर्षों में उन्होंने इसे एक बड़े ब्रांड के तौर पर स्थापित कर लिया और पूरे देश में इसकी शाखाएं खोलीं। हर शहर में डी-मार्ट ने कामयाबी की ऐसी इबारत लिखी कि आज वे 17.5 अरब डॉलर (करीब 1,25,000 करोड़ रुपये) के नेटवर्थ के साथ सभी उद्योगपतियों को पीछे छोड़ चुके हैं। हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका ने देश के अमीरों की जो सूची जारी की है उसमें राधाकृष्ण दमानी को दूसरा स्थान दिया है।
राधा कृष्ण दमानी को शेयर बाजार की गजब की जानकारी है, लिहाजा निवेश के मामले में उन्हें महारत हासिल है। उन्होंने अपने बाजार ज्ञान और कारोबारी कुशलता से अपने डी-मार्ट और इसे संचालित करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट को भारत का एक सफल सुपरमार्केट चेन बना दिया है। राधा कृष्ण ने 18 साल पहले डी-मार्ट में कदम रखा और पहला रिटेल शो रुम मुंबई में खोला। फिलहाल उनके करीब 200 स्टोर हैं और करीब 1.5 लाख करोड़ का मार्केट कैप है। पिछले साल उनकी कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है और कंपनी की बाजार पूंजी में 40,294 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है। शेयर मार्केट में लिस्टिग के बाद उनकी कंपनी की दौलत 93,363 करोड़ पहुंच गयी है यानी, शेयर मार्केट से एक साल में 53 हजार करोड़ की कमाई हुई।
राधा कृष्ण दमानी को सुपर मार्केट का किंग कहा जाता है। आने वाले समय में वे इस चेन को और आगे ले जाने की सोच रखते हैं। इसके अलावा तंबाकू से लेकर बीयर उत्पादन तक से जुड़ी तमाम कंपनियों में उन्होंने शेयर खरीद रखे हैं। वे मुंबई के अलीबाग में 156 कमरों वाले फाइव स्टार ब्लू रिजॉर्ट के भी मालिक भी हैं। राधा कृष्ण दमानी की शुद्ध कारोबारी सोच और साहसिक कदम उठाने से जरा भी नहीं हिचकने के स्वभाव ने उन्हें कामयाबी के इस मुकाम तक पहुँचाया है। ज्यादा पढ़े-लिखे ना होने के बावजूद उन्होंने यह दिखा दिया कि डिग्री से ज्यादा जरुरी नये विचार हैं, जिसके दम पर अपनी पहचान बनायी जा सकती है।
राधा कृष्ण दमानी हमेशा सफेद शर्ट और सफेद पैंट में दिखते हैं और यह पोशाक एक तरह से उनकी पहचान बन गयी है। कई लोग उन्हें मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट भी कहते हैं। इसके साथ ही वे मीडिया और मार्केटिंग की गतिविधियों से दूर रहते हैं और ज्यादा सोशल भी नहीं हैं, लेकिन अपनी कंपनी के जरिये देशभर में कहीब दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर और लाखों लोगों को संबद्ध तौर पर रोजगार दिया है। भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के मेंटॉर भी दमानी ही हैं।इन्हीं गुणों की वजह से वे युवाओं के लिए आइडियल बिजनेसमैन बन गये है। फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे के 50 प्रभावशाली व्यक्ति 2020 की सूची में 36वें स्थान पर हैं।