भारतीय उद्योग जगत के अनमोल रत्न हैं रतन टाटा
रतन टाटा देश के सबसे बड़े समुह " टाटा ट्रस्ट " के चेयरमैन हैं । उनकी छवि एक शालीन और दांव-पेंच से दूर रहने वाले समाजसेवी और उद्योगपति की है । साल 2008 में भारत सरकार ने उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में रतन टाटा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया । 83 वर्षीय रतन टाटा को टाटा ग्रुप में वर्ष 1971 में नाल्को डायरेक्टर इन चार्ज बनाए गए , जहां उन्होने कंपनी को आगे बढ़ाने में अपनी कार्यक्षमता को सिद्ध किया । दस वर्ष बाद उन्हें टाटा इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप के अन्य होल्डिंग कंपनीयों का अध्यक्ष बनाया गया और वर्ष 1991 में उन्हे पूरे टाटा ग्रुप का चेयरमैन नियुक्त किया गया । टाटा समूह उनके नेतृत्व में भारतीय शेयर बाजार में व्यापारिक उद्यम से सबसे अधिक बाजार पूँजी वाली कंपनी बनी।
रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने सबसे पहले पीएम-केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये का योगदान किया है। उन्होंने कहा, 'हमेशा की तरह हम देश के समर्थन में पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।' टाटा समूह ने इस आपदा के लिए 1,500 करोड़ रुपये देने का संकल्प जताया।
28 दिसंबर 1937, को मुम्बई, में जन्मे रतन नवल टाटा बड़े निर्णय लेने वाले दूरदर्शी उद्योगपति हैं। इन्होने टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस को पब्लिक लिमिटेड बनाया और टाटा मोटर्स को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करवाया। 31 जनवरी 2007 को, रतन टाटा की अध्यक्षता में, टाटा संस ने कोरस समूह को सफलतापूर्वक अधिग्रहित किया। इसके कारण टाटा दुनिया की पांचवीं सबसे बङी इस्पात उत्पादक कंपनी बन गयी। 26 मार्च 2008 को रतन टाटा के अधीन टाटा मोटर्स ने फोर्ड मोटर कंपनी से जगुआर और लैंड रोवर को खरीद लिया। दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो के निर्माण का इन्होने वादा किया और उसे पूरा करके भी दिखाया । उन्हे लन्दन स्कूल ऑफ़ इकॉनॉमिक्स से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल है।
टाटा को उद्योग जगत का बहुत लंबा अनुभव है. स्टार्टअप में दिलचस्पी के लिए वह काफी मशहूर हैं. उन्होंने कई स्टार्टअप में पैसा भी लगाया है.
रतन टाटा सादा जीवन उच्च विचार को मानने वाले सफल उद्यमी है । सामान्य जीवनशैली के रतन टाटा एक ओर एडवांस टेक्नोलॉजी प्रमोट करते हैं , वहीं दूसरी ओर समाज विकास के लिए भी प्रयासरत रहते हैं । वे विश्व की उन महत्वपूर्ण व्यक्तियों में शामिल हैं, जो अपने वायदे को निभाने के लिये जाने जाते हैं। पद्म भूषण, पद्म विभूषण सहित कई सम्मानों से सम्मानित रतन टाटा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं में वरिष्ठ पदों पर पदस्थापित भी हैं। फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे के 50 प्रभावशाली व्यक्ति 2020 की सूची में 95.2 फीसदी राय के साथ चौथे स्थान पर हैं।