विकास को नया आयाम देते कर्मयोद्धा संजय सरावगी
बिहार के चुनिंदा विधायक ऐसे हैं जिन्हें जनता ने लगातार पांच बार अपने सर आंखों पर बिठाया है। उनमें से एक नाम दरभंगा के लोकप्रिय राजनेता संजय सरावगी का है जो अपने क्षेत्र में अपने कार्यों और जनसंपर्क के कारण अजेय बन चुके हैं। उनके कार्यकाल में न सिर्फ उनके क्षेत्र का, बल्कि पूरे दरभंगा शहर का अभूतपूर्व विकास हुआ है।
संजय सरावगी का जन्म दरभंगा के एक मध्यमवर्गीय व्यापारी परिवार में 28 अगस्त 1969 को हुआ। उनके पिता का नाम परमेश्वर सरावगी और माता का नाम राधा देवी है। संजय की प्रारंभिक शिक्षा दरभंगा में आरएसएस द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में और माध्यमिक शिक्षा दरभंगा के राज हाई स्कूल में हुई। उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से वर्ष 1991 में एम कॉम और वर्ष 1993 में एम बी ए की डिग्री हासिल की है। संजय सरावगी अपने परिवार से राजनीति में आने वाले पहले शख्स हैं। कॉलेज के दिनों में ही उनका जुड़ाव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से हो गया। फिर जल्दी ही वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा और फिर पार्टी से जुड़े व कई पदों पर रहकर जनसेवा में जुट गये।
चुनावी राजनीति में संजय सरावगी पहली बार वर्ष 2002 में कूदे जब भाजपा ने उन्हें स्थानीय नगरपालिका के चुनाव में वार्ड काउंसिलर के लिए मैदान में उतारा। उन्हें पहले दौर में ही सफलता मिल गयी। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने वार्ड की कायापलट करवा दी जिससे उनका खासा नाम हुआ। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया और क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार पांच बार विधान सभा भेजा। खास बात यह है कि जहां उनके विरोधी उनके चुनाव हारने की भविष्यवाणी कर रहे थे वहीं, जनता ने इस चुनाव में उनके वोटों की संख्या और जीत का मार्जिन दोनों ही पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा कर विरोधियों के मुँह पर तमाचा जड़ दिया है।
शांत स्वभाव के मृदुभाषी संजय को जनता से सीधा संवाद रखने वाला माना जाता है। वे क्षेत्र में हरेक की समस्या बड़े गौर से सुनते और उसका भरसक समाधान करने की कोशिश करते हैं। उन्हें प्रदेश की राजनीति में उतारे जाने की पूरी संभावना बन रही है।
फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता , विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंड पर किये गये सर्वे में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी को कर्मयोद्धा कैटगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।
सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे और विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।