हर पद पर लगन से कार्य करने वाली पहचान है नरेश कुमार की

हर पद पर लगन से कार्य करने वाली पहचान है नरेश कुमार की

हर पद पर  लगन से कार्य करने वाली पहचान है नरेश कुमार की

भारत के पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित सबसे अहम राज्य अरुणाचल प्रदेश की कमान संभाल रहे नरेश कुमार 1987 बैच के एक डायनमिक और कार्यकुशल आईएएस अधिकारी हैं। मिलनसार और मृदुभाषी नरेश कुमार इसके ऐन पहले चार वर्षों तक नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष रहे और इस दौरान उनके द्वारा उठाये गये कदमों की आज भी खासी प्रशंसा होती है। एनडीएमसी में उन्होंने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को इतने अनोखे और सफल तरीके से लागू किया कि वह कई मामलों में देश ही नहीं, दुनिया भर में एक मिसाल बन गया। उन्होंने दुनिया में पहली बार एनडीएमसी के शौचालयों को स्वच्छता केंद्र के तौर पर विकसित किया। उनके वाई-फाई वाले स्मार्ट शौचालयों की चर्चा पूरी दुनिया में हुई तो सीवर के पानी को पब्लिक-प्राइवेट मोड में साफ कर सिंचाई में उपयोग करने का मॉडल पूरे देश में अनुकरणीय बना। उन्होंने पूरे एनडीएमसी इलाके को वाई-फाई सुविधा दिलाने की जो पहल की वह अभी भी देश-दुनिया के सैकड़ों महानगरों के लिये एक सपना भर है। मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को बेहतरीन ढंग से लागू करने में भी उनकी अहम भूमिका रही। नरेश कुमार केंद्रीय माइनिंग मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। वे  दिल्ली खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इस अवधि में शानदार कार्य कर चुके हैं। नरेश कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार में भी अहम पदों पर रह चुके हैं। वह दिल्ली सरकार में भी रहे हैं। साउथ दिल्ली के डीसी के अलावा दिल्ली खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर भी वह काम कर चुके हैं। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले नरेश कुमार ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है। उन्होंने अमेरिका की ड्यूक युनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है। शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता और व्यवहार कुशलता जैसे मुख्य बिंदुओं पर किये गये फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे 'असरदार ब्यूरोक्रेट्स -2019' में नरेश कुमार प्रमुख स्थान पर हैं ।