आम जन के हितों के प्रति जिम्मेदार अनिरुद्ध माधव मारू
अनिरुद्ध मारू एक ऐसा नाम है, जो न केवल विधानसभा क्षेत्र बल्कि आसपास के अंचल में भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। न सिर्फ आम नागरिक बल्कि अलग-अलग राजनैतिक दलों से जुड़े हुए राजनेता भी उन्हें अपने सुख-दुख के करीब पाते हैं। सामाजिक हो या धार्मिक गतिविधियां, इलाके में कोई भी सलग्न कार्यकर्ता, किसी भी तरह की समस्या में उनसे परामर्श जरूर करते हैं।
माधव मारू का जन्म क्षेत्र के प्रतिष्ठित मारू परिवार मे 27 दिसंबर 1961 को हुआ। उनके दादाजी श्री कन्हैयालालजी मारू संघ (आर एस एस) की विचारधारा से जुड़े हुए होने से पूरे परिवार का जुड़ाव संघ एवं उसकी विचारधारा से होता चला गया। माधव मारू के पिता रामेश्वर मारू को क्षेत्र में अच्छी-खासी प्रतिष्ठा हासिल थी।। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 1979 में सरस्वती शिशु मंदिर का पौधा लगाया जो बच्चों को सस्ती एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिये एक वट वृक्ष बन चुका है। उन्होंने अपने परिवार के व्यापार, व्यवसाय को भी अग्रणी रूप में स्थापित किया। वे आम-जन में दादा के नाम से मशहूर थे। उनके बाद उनकी राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक विरासत संभालने का दायित्व माधव मारू पर था। इस नवयुवक ने अपनी सूझबूझ व योग्यता के दम पर पिता द्वारा छोड़ी गयी हर विरासत में कई गुना वृद्धि की है।
माधव मारू ने अपनी राजनीति की शुरुआत नवनिर्मित नीमच जिला पंचायत से की, जहाँ से प्रदेश के विरोधी पक्ष के दो काबीना मंत्रियों के होते हुए भी लगातार 15 वर्षों तक अपने पसंदीदा व्यक्ति को जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप मे पदासीन करवाकर जिले की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी। इसी प्रकार मनासा नगर परिषद पर अपने पसंदीदा अध्यक्ष को निर्दलीय जीत दिलवाकर एक बार पुनः अपना वर्चस्व स्थापित किया।
माधव मारू ने अभी के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल का ऐतिहासिक किसान सम्मेलन आयोजित किया एवं अपने विधानसभा मिशन का शंखनाद किया। उमा भारती के विश्वस्त के रूप मे 2008 का विधानसभा चुनाव लड़ा। वे चुनाव तो नही जीत पाये परन्तु प्रदेश के तत्कालीन काबीना मंत्री को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया, जिससे मारू की मजबूती को प्रदेश के नेताओ ने भी गंभीरता से लिया। यह उनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ का ही परिणाम था कि 2018 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची में ही मारू के नाम की घोषणा कर विश्वास जताया। उन्होंने भी पूरे संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक मतों से जीत हासिल कर पार्टी के विश्वास को और मजबूती प्रदान की। वे दिन-रात अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं एवं अपने क्षेत्र में अपनी सूझ-बूझ से विकास की एक नयी इबारत लिखना चाहते हैं।
फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता, विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंडों पर किये गये सर्वे में माधव मारू में को जिम्मेदार कैटगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।
सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे और विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।