एक अनुभवी कर्त्तव्यनिष्ठ अिधकारी हैं तुहिन कांत पांडेय

एक अनुभवी कर्त्तव्यनिष्ठ अिधकारी हैं तुहिन कांत पांडेय

आईएएस तुहिन कांत पांडेय पंजाब के हैं । उनका जन्म 08 जुलाई 1965 को हुआ । पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज होशियारपुर से इंग्लिश ऑनर्स में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए । उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा अर्थशास्त्र में हासिल की ।  
तूहिन कांत को यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से  एमबीए की डिग्री प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन के साथ मिला। 1987 बैच में आईएएस की परीक्षा में सफल होने पर उन्हें ओडिशा कैडर मिला। प्रशासनिक अधिकारी तुहिन कांत पांडेय की पहली पोस्टिंग सब-कलक्टर रवेने्यू के पद पर हुई । 1994 में तहिनु कांत पांडेय पहली बार ओडिशा के जिला सम्बलपुर के कलक्टर और डीएम बनाए गए । ओडिशा के पिछड़े जिले सम्बलपुर में उन्होंने आम लोगों के लिए विकास की कई योजनाओं को प्रभावी तरीके सेलागू किया । वे  राज्य  में कई अहम पदों पर रहे।  बाद में उनकी केंद्र प्रतिनियुक्ति कर दी गई जिसके तहत उन्हें कॉमर्स विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया तहिनु कांत पांडेय UNIDO के रिजनल ऑफिस में बतौर डिप्टी सेक्रेटरी के कार्य को बखूबी निभाया । उन्होंने केंद्र में स्पेशल सेक्रेटरी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन , ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट  में कमिश्नर के पद पर कार्यकिया इसके साथ ही हले्थ सेक्रेटरी और कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स भी रहे ।  इकोनॉमिक्स में एमए और एमबीए में बजोड़ पकड़ होने की वजह से  2009  में प्रशासनिक अधिकारी तहिनु कांत पांडेय को प्लानिंग कमीशन में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर भेजा  गया जहां उन्होंने पांच साल तक बहेतरीन कार्य कौशल का परिचय दिया। इसके बाद तुहिन कांत कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर भी रह । ईमानदार छवि के तुहिन  कांत पांडेय फिलहाल दीपम के सचिव के पद पर कर्तव्यनिष्ठा स सरकार की  नीतियों पर काम कर रहे है।