बिजनेस और सोशल वेलफेयर दोनों में अव्वल - रोशनी नाडर मल्होत्रा

बिजनेस और सोशल वेलफेयर दोनों में अव्वल - रोशनी नाडर मल्होत्रा

 बिजनेस और सोशल वेलफेयर दोनों में अव्वल - रोशनी नाडर मल्होत्रा

वैसे तो विरासत के धनी कई लोग होते हैं, लेकिन अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर इसे संभाल कर आगे बढ़ाने वाले विरले ही होते हैं। ऐसी ही शख्सियत की मालकिन हैं एचसीएल ग्रुप के मालिक शिव नाडर की इकलौती बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा। वे 28 साल की उम्र में ही एचसीएल की सीईओ बन गयीं और कंपनी को लगातार नयी उंचाइयों पर पहुंचा रही हैं। उन्हें हाल ही में एक सर्वे में देश की सबसे धनी महिला का स्थान दिया गया है। रोशनी नाडर का जन्म वर्ष 1982 में दिल्ली में हुआ। उनकी स्कूली शिक्षा वसंत वैली स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से मीडिया में ग्रैजुएशन किया। इसी दौरान उन्होंने सीएनबीसी चैनल में बतौर इन्टर्न काम किया और ग्रेजुएशन के बाद स्काई न्यूज के लंदन ऑफिस में नौकरी भी की, लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने ये जॉब छोड़ दी। इसके बाद इन्होंने केल्लौग ग्रैजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से सोशल इंटरप्राइज मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटजी से एमबीए किया। अक्टूबर 2008 में रोशनी स्वदेश लौट आयीं और अपने पिता की कंपनी एचसीएल कॉर्पोरेशन से जुड़ गयीं। अप्रैल 2009 में सिर्फ 27 साल की उम्र में रोशनी नाडर एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गयीं। रोशनी नाडर लगातार चार वर्षों से प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स में दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल हो रही हैं। उनकी कामयाबी के इस पैमाने का लोहा दुनिया मानती है। रोशनी नाडर को एनडीटीवी बेस्ट फिलैन्थ्रॉपिस्ट ऑफ द ईयर 2014 और वॉग इंडिया फिलैन्थ्रॉपिस्ट ऑफ द ईयर 2017 के अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। वे विद्या-ज्ञान की चेयरमैन और प्रेरणा शक्ति भी। विद्याज्ञान एक ऐसी लीडरशिप अकादमी है जो गाँव के मेधावी, साधनों से वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान कराती है। रोशनी विश्व आर्थिक मंच के एक युवा ग्लोबल लीडर भी हैं। रोशनी नाडर को वर्ष 2015 में वर्ल्ड समिट ऑन इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप (WSIE) द्वारा ‘द वर्ल्ड्स मोस्ट इनोवेटिव पीपल’ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. साल 2016 में भारत की लीडिंग बिज़नेस मैगजीन बिज़नेस टुडे ने रोशनी को मोस्ट पॉवरफुल वीमेन इन इंडिया में फीचर किया था। वर्ष 2018 में हुए फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे में वे भारत की 25 सशक्त महिलाओं में फ्रकाशित हो चुकी हैं। 2017 में उन्हें बैबसन कॉलेज द्वारा लेविस इंस्टिट्यूट 2017 कम्युनिटी चेंजमेकर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. रोशनी ने शिखर मल्होत्रा से शादी की है और दो बेटों की माँ हैं।

शक्तिशाली नारी शक्ति 2020 के सर्वे " नारायणी नमः" में फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट सर्वे द्वारा समाजिक स्थिती , प्रभाव , प्रतिष्ठा , छवि , उद्देश्य , समाज के लिए प्रयास , देश के आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव जैसे दस मानदंडों पर किए गए स्टेकहोल्ड सर्वे में देश की प्रमुख 20 शक्तिशाली नारी में रौशनी नाडर मल्होत्रा प्रमुख स्थान पर है ।