लोकप्रिय और कर्तव्यनिष्ठ राजनेता अनिल दोहरे

कन्नौज के विधायक अनिल कुमार दोहरे उन चंद गिने-चुने सपा विधायकों में से हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश की जनता ने वर्ष 2017 में भी चुना है। कहते हैं, उनकी लोकप्रियता उनकी पार्टी से भी बढ़कर है और वे लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंच कर अपने क्षेत्र के विकास में जुटे हैं।
10 फरवरी, 1964 को कन्नौज के अनौगी गांव में जन्मे अनिल के पिता का नाम स्व. बिहारी लाल दोहरे था। वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे और उन्होंने कानून में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने करीयर की शुरुआत अदालत में वकील की हैसियत से की, लेकिन उनका मन समाजसेवा और राजनीति में ही लगता था। वर्ष 2007 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा तो पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य के तौर पर प्रथम बार निर्वाचित हुए। उन्हें अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति का सदस्य भी बनाया गया। वर्ष 2012 में वे दूसरी बार सोलहवीं विधान सभा के सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए। इस बार वे अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति के सभापति बनाये गये और नियम समिति के सदस्य बने। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर के बावजूद वे सपा उम्मीदवार के तौर पर लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए।
इत्र नगरी कन्नौज सदर विधानसभा सीट पर विधायक अनिल दोहरे की मिलनसार छवि से जीत की सुगंध हर तरफ फैली। अपने कार्यकाल में इलाके में विशिष्ट मंडी, कौशल विकास विश्वविद्यालय, परफ्यूम पार्क व सपेरों के गांव निर्माण को हरी झंडी देने के साथ वे हमेशा अन्य विकास कार्यों में भी शामिल रहते हैं। उन्होंने क्षेत्र में विकास योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर लागू करवाने का प्रयास किया। कन्नौज क्षेत्र में डिग्री, इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज खुलवाने, आलू किसानों की समस्याओं को देखते हुए वोदका व चिप्स फैक्ट्री की स्थापना कराने के लिए कोशिश एवं जीटी रोड का चौड़ीकरण कार्य का प्रयास अहम है। इसके अलावा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विद्युत आपूर्ति पहुंचाने के प्रयास किया।
कोविड काल में लॉकडाउन के दौरान विधायक अनिल दोहरे ने अपने क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कन्नौज के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने अपनी निधि से करीब 20 लाख रुपये इन कार्यों के लिए दिये।
फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता, विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंडों पर किये गये सर्वे में कन्नौज सदर के विधायक अनिल कुमार दोहरे को कर्त्तव्यनिष्ठ कैटगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।
सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे और विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।