विलक्षण प्रतिभा और प्रशासनिक अनुभव से परिपूर्ण रचना शाह

विलक्षण प्रतिभा और प्रशासनिक अनुभव से परिपूर्ण रचना शाह

प्रशासनिक अधिकारी रचना शाह जवाबदेह और दृढ़ इच्छाशक्ति की महिला अधिकारी है। प्रशासनिक सेवा को रचना शाह की सेवा का माध्यम मानती हैं और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने प्रशासनिक सेवा को चुना। आईएएस अधिकारी रचना शाह फिलहाल केंद्र सरकार के कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पर हैं।

रचना शाह का जन्म 29 नवंबर 1967 को उत्तर प्रदेश में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई यूपी में ही हुई। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रैजुएशन किया। रचना शाह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही बिजनेस इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया। वर्ष 1991 में यूपीएससी की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और केरल कैडर मिला। 

आईएएस अधिकारी रचना शाह ट्रेनिक के बाद कोट्टयम में एसडीएम बनायी गयीं। इस दौरान उन्हें राजस्व और प्रशासनिक विभाग का दायित्व मिला। इसके बाद केरल फाइनेंस कॉरपोरेशन तिरुवनंतपुरम का जनरल मैनेजर बनाया गया। केरल में आठ साल तक प्रशासनिक दायित्व को जिम्मेदारी के साथ निभाने के बाद उन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्त किया। नवंबर 1997 में उनकी नियुक्ति मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में अंडर सेक्रेटरी के पद पर हुई। इसके अलावा वे वित्त और कंपनी मामलों के मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर रहीं। 
 2004 में आईएएस रचना शाह को पहली बार कोझीकोड जिले का कलक्टर बनाया गया। दो साल इस पद पर रहीं उसके बाद उन्हें केंद्र में दोबारा भेजा गया। पर्सनल और पब्लिक ग्रिवान्सेस और पेंशन मंत्रालय में डायरेक्टर बनायी गयीं। इसके बाद वित्त मंत्रालय में एडवाजर टू एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर रहीं। 

रचना शाह की प्रशासनिक अनुभव और क्षमता को देखते हुए उन्हें केरल और केंद्र दोनों सरकारों ने कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी। वर्ष 2013 से केरल में स्टेट प्लानिंग डिपार्टमेंट में संयुक्त सचिव के पद पर रहीं। दिसंबर 2015 में केंद्र में कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में कैबिनेट मामलों की संयुक्त सचिव बनायी गयीं। 2019 से मार्च 2021 के वे केंद्रीय सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद रहीं। फिलहाल वे कॉमर्स एंड इंडस्टी मंत्रालय मे एडिशनल सेक्रेटरी हैं और सरकारी की नीतियों को बखूबी आगे बढ़ा रही हैं। आईएएस रचना शाह तीन दशक के प्रशासनिक अनुभव से देश की आर्थिक दशा और उद्योग के उत्थान के लिए काम कर रहीं है जिससे की देश को कोरोना काल में उबारा जा सके। वे शालीनता और अपने विकासशील सोच को आगे बढ़ाने में कभी नहीं हिचकती है।

शानदार गवर्नेंस, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2021 में रचना शाह प्रमुख स्थान पर हैं।