प्नभावशाली और निर्विवाद राजनीतिज्ञ हैं राहुल गांधी
राजनेता और संसद सदस्य राहुल गांधी देश की सबसे पुराने राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं। संसद के निचले सदन लोकसभा में केरल के वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी की छवि शांत, मृदुभाषी और ईमानदार राजनेता की है। वे देश के प्रसिद्ध नेहरू-गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के अगुआ हैं और 50 वर्ष की आयु में भी सार्वाधिक मैच्योर राजनेताओं में गिने जाते हैं। 2009 के आम चुनावों में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के मुखिया रहे राहुल को हालांकि आगामी राष्ट्रीय चुनावों में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी, लेकिन कई प्रदेशों में उनके नेतृत्त्व और दिशा-निर्देशन व नेतृत्त्व में पार्टी ने सत्ता हासिल की है। ।
राहुल गांधी ने कोरोना काल में सबसे पहले लॉकडाउन की आवाज उठायी थी। देश की अर्थव्यवस्था पर भी वे लगातार चिंतित रहते हैं और आर्थ्क विशेषज्ञों से मंत्रणा कर सरकार को महत्त्वपूर्ण सकारात्मक सलाह देते रहते हैं।
19 जून 1970 को नयी दिल्ली में जन्मे राहुल गांधी ने स्नातक स्तर तक की पढ़ाई कर चुकने के बाद प्रबंधन गुरु माइकल पोर्टर की प्रबंधन परामर्श कंपनी मॉनीटर ग्रुप के साथ 3 साल तक काम किया और बाजार का अनुभव प्राप्त किया। कंपनी और सहकर्मियों को इस बात का पता न चले कि वे किसके साथ कार्यरत हैं इसके लिये सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें एक छद्म नाम से रोजगार हासिल करने की सलाह दी थी। सन 2002 के अंत में राहुल मुंबई में स्थित अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी से संबंधित एक कम्पनी 'आउटसोर्सिंग कंपनी बैकअप्स सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक-मंडल के भी सदस्य बने। बाद में वे पूरी तरह राजनीति में उतर गये औऱ सफलता की नयी उँचाइयाँ हासिल कीं।
बिहार और पश्चिम बंगाल के आने वाले चुनावों में कांग्रेस को पुराना गौरव दिलाने के लिये प्रतिबद्ध राहुल वहां अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने में जुटे हैं। स्थानीय सरकारों को प्रशासन में कमियां और बेरोजगारी के मुद्दों पर घेरने के अलावे वे केंद्र सरकार को भी महंगाई और अर्थव्यवस्था में कमजोरी के मुद्दों पर आड़े हाथों लेने की तैयारी में हैं।
राहुल गांधी की खासियत है कि वे जमीनी स्तर की सक्रियता पर बल देते हैं और ग्रामीण जनता के साथ गहरे संबंध स्थापित करते हैं। वे सीधा संवाद करने में महारत हासिल कर चुके हैं। फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे के 50 प्रभावशाली व्यक्ति 2020 की सूची में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और जुझारू राजनेता राहुल गांधी 21 वें स्थान पर हैं।