प्रशासनिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग वसुधा मिश्र

प्रशासनिक अधिकारी वसुधा मिश्रा वर्तमान में संघ लोकसेवा आयोग की सचिव हैं। वे मई 2020 में यूपीएससी की सचिव बनाई गई। अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने वाली शख्सियत हैं। वे 1987 बैच की तेलगांना कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।
वसुधा मिश्रा का जन्म 11 फरवरी 1963 को दिल्लीमें हुआ।दिल्लीमें पली-बढ़ी वसुधा मिश्रा साइंस बैक ग्राउंड की छात्रा रही हैं । इसके बावजूद हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत पर उनकी पकड़ अद्वितीय हैं । उन्होंने दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से 1080- 83,सशे नमें बॉटनी में ऑनर्स की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट से साल 1983-1985 में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।
यूपीएससी में चुने जाने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग एसडीओ के पद पर हुई। 1991 से जुलाई 1995 तक वे श्रम एवं रोजगार डिपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर रहीं। पहली बार 1997 में वसुधा मिश्रा को वस्ट गोदावरी का कलेक्टर बनाया गया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रशासनिक कार्य कुशलता परिचय देते हुए प्रशासन में सुधार और भू-राजस्व के क्षेत्र में अतुलनीय सुधार किया । इसके बाद उनकी केंद्र में प्रतिनियुक्ति कर दी गई जहां उन्होंने गृह मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर काम किया। फिर उन्हें कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री में प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर काम करती रहीं ।
वसुधा मिश्रा को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और पब्लिक अफयर्स में काफी पकड़ हैं।व इसे मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर और एडवाइजर रहे चुकी हैं। साथ ही आंध्रप्रदेश और केंद्र में कई अहम पदों रही हैं।आंध्र प्रदेश सरकार में 2007 से जून 2011 के बीच बतौर फाइनेंस सेक्रेटरी उन्होंनेफाइनेंस, पेंशन के साथ वेलफेयर के कई स्कीमों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। 2008 से 2011 तक राज्य में बजट निर्माण और उसे प्रभावी तरीके से लागू करने के दायित्वों का निर्वाह किया।वे आंध्र प्रदेश में अगस्त 2011 सेसितंबर 2012 तक खेल और युवा मामलों की प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहीं । इस पद पर रहते हुए उन्होंने खेल और युवा मामलों में कई अनुकरणीय कार्यकिया। वसुधा मिश्रा 2013- जुलाई 2017 तक नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरशेन में मैनेजिंग डायरेक्टर रहीं। वे संघ लोकसेवा आयोग की सचिव बनाए जाने से पहले कृषि में फार्मर्स वेलफेयर मिनिस्ट्रीमें मैनेजिंग डायरेक्टर रही हैं । संघ लोकसेवा की सचिव बनाए जाने पर व से मय पर युवा की नियुक्तियों हो इसेलेकर फिक्रमंद हैं और इस कार्य में वे अपनी प्रशासनिक अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करनेमें नहीं हिचक रही हैं । वसुधा मिश्रामृदुल स्वभाव और bedag छवि की प्रशासनिक अधिकारी हैं।