बेहद शालीन और ईमानदार छवि के अधिकारी हैं मनीष जैन

बेहद शालीन और ईमानदार छवि के अधिकारी हैं मनीष जैन

मनीष जैन 1994 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के प्रशासनिक अधिकारी हैं । वे अपने आदर्श और लक्ष्य के प्रति समर्पित आईएएस माने जाते हैं। उन्होंने प्रशासनिक सेवा को समाज की समस्या को हल करने के लिए चुना हैं । वे आम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध दिखते हैं । विकास को सही दिशा देनी इनकी प्राथमिकता रही हैं । 

मनीष जैन का जन्म 25 मार्च 1970 को उत्तर प्रदेश  में हुआ । उन्होंने बचपन से  अपने लक्ष्य को हासिल करने का परिश्रम किया। सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद मनीष जैन को 1994 बैच में प्रशासनिक सेवा में सफलता मिली,उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर मिला । आईएएस मनीष जैन ने ट्रेनिंग के बाद होम डिपार्टमेंट में अंडर सेक्रेटरी के पद पर ज्वांइन किया। इसके बाद वेनादिया में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनाए गए । मनीष जुलाई 2000 में बर्धमान जिला के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनाए गए । अक्टूबर 2003 में उन्हें पहली बार नॉर्थ दिनाजपुर का जिलाधिकारी बनाया गया । इस पद पर रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक सुधार के साथ जिले के विकास के लिए जमकर कार्य किया । इसके बाद उन्हें बर्धमान का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनाया गया । करीब तीन सालतक बर्धमान में रहे  और प्रशासन और भू-राजस्व को दुरुस्त करने में उन्होंने अहम योगदान दिया । जरुरत मंदों को सरकारी योजना से  जोड़ने के मामलेमें कारगर कोशिश की । पश्चिम बंगाल में मनीष जैन ने एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई । इसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल स्लकू एडुकेशन और राज्य शिक्षा मिशन का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया । इस पद पर रहते हुए मनीष ने समाज के हर वर्ग को शिक्षा से  जोड़ने का काम किया । फिर वे  राज्य के  इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपरशे न के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए । आईएएस मनीष जैन करीब 16 साल पश्चिम बंगाल कैडर में रहे  इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति केंद्र में कर दी गई । वे  केंद्र में पोर्ट और ट्रांसपोर्ट यानी शिपिंग मंत्रालय  के अंतर्गत हल्दिया डॉक
कम्प्लेक्स कोलकाता के डिप्टी चेयरमनै के पर नियक्तु किए गए । इस पद पर वे जनवरी 2011 से  जून 2016 तक रह। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया । इसके बाद इनको होम कैडर में दोबारा भेज  दिया। इस बार प्रशासनिक अधिकारी मनीष जैन को शिक्षा और मानव संसाधनविभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया । इसके बाद उन्हें स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट  का ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद भार संभाला और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लिए सराहनीय योगदान दिया । फिलहाल में 1994 बैच के आईएएस मनीष जैन पश्चिम बंगाल में प्रमुख सचिव, विद्यालय शिक्षा विभाग हैं । कोरोना के कहर के बीच स्टूडेंट्स की शिक्षा को सही तरीके से आगे बढाने में  जुटे हुए हैं । मनीष जैन  बेहद शालीन और ईमानदार छवि के प्रशासनिक अधिकारी हैं । उनकी खासियतये हैं कि व से मय पर कार्य को पूरा करनेमें विश्वास करते हैं ।