शानदार गवर्नेंस व दूरदर्शी निर्णयों के चर्चित अधिकारी हैं तरुण कपूर

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं । ऊर्जा की बढ़ती मांग और अर्थव्यवस्था के साथ सामंजस्य बनाए रखने की जिम्मेदारी देश के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव तरुण कपूर पर हैं । इस उद्देश्य कीप्राप्ति सीनियरआईएएस अधिकारी तरुण कपूर शिद्दत से कार्य के लिए जाने जा रहे हैं। 1987 बैच के आईएएस तरुण कपूर का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ । वे पढ़ाई लिखाई में काफी होनहार थे ।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी मे ग्जुएश रे न करने के बाद तरुण कुमार ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए किया। प्रशासनिक सेवा चुने जाने पर उन्हें हिमाचल प्रदश कैडर मिला। वे साल 2006 सेफरवरी 2008 तक हिमाचल सरकार के पावर डिपारटमेन्ट में मैनेजिंग डायरेक्टर रहे । 2009-10 मे आईएएस अधिकारी तरुण कपूर ने निगोशिएबल स्ट्रेटजी एंड पब्लिक प्राइवेट पारन्ट रशिप में बेंगलुरु में ट्रेनिंग ली। पेट्रोलियम सेक्रेटरी का पदभार संभालने स पहले वे दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष रहे । 1987 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी तरुण कपूर हिमाचल प्रदेश और केन्द्र में कई महत्वपूर पदों पर रह चुके हैं। कपूर नीतिगत मामलों में अनुभव बहेतरीन रहा हैं। लिहाजा पेट्रोलियम सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थो की जरूरत को पूरा करने और आयातमें कमी लाने के लिए अहम सुझाव दिए हैं। उनका मानना हैं कि सरकार जैव ईंधन की घरेलू उपलब्धता और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए प्राकृतिक गैस के साथ बायोगैस के मिश्रण पर गौर कर। देश में गैस वितरण क्षेत्र तेजी सेविस्तार कर रहा हैं और इसका कुछ हिस्सा जैव स्रोतों से आना हैं। हम पूरी तरह से एलएनजी या घरेलू गैस पर आश्रित नहीं रह सकते। ऐसे भी यह गुंजाइश सीमित हैं। बायोगैस के लिए गन्ने स निके लने वाला ऐथेनॉल को पेट्रोल और गैर खाद्य तेल स निकलने वाले बायोडीजल को डीजल में मिलाया जा सकता हैं। दरअसल भारत की अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि आधारित हैं और बड़े पैमाने पर कृषि अवशेष उपलब्ध हैं। तीन जैव ईंधन इथेनॉल, बायोगैस और बायोडीजल हैं। इन्हें बायोमास से निकाला जाता हैं। इनका उपयोग बहेतर तरीके से किया जा सकता हैं और इससे आयात में कमी और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी । पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव तरुण कपूर की दूरदर्शिता की वजह स ईंधन की खपत को कम करने और गैस, हाइड्रोजन, बिजली सहित स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया हैं। तरुण कपूर का मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के मद्देनजर सक्षम अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वच्छ ईंधन के विकल्पों को अपनाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए अथक कोशिश में जुटा हैं ।