सादगी ने बनाया उम्दा अधिकारी लीना नंदन

सादगी ने बनाया उम्दा अधिकारी लीना नंदन

आईएएस अधिकारी लीना नंदन का जन्म बिहार में 19 दिसंबर 1964 को हुआ । वे पढ़ने-लिखनेमें अब्बलछात्रा रही। उन्होंने इंग्लिश में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन किया । डेवलपमेंट मैंनेजमेंट में पीजी करने के बाद उन्होंने यूपीएसी की परीक्षा क्वालीफाई की। उन्हें उत्तर प्रदेश कैडरमिला। उनके पति जीवेश नंदन 1987 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने वहां प्रशासनिक सुधार को अहमियत दी। 1997-1998 में हरदोई की जिलाधिकारी, इसके अलावा जौनपुर और उन्नाव में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रही। 2004 में उन्हें नोएडा एक्सप्रेस-व ऑे थिरिटी का सीईओ बनाया गया।
इसके बाद इनकी प्रतिनियुक्ति केंद्र में हो गई। इस दौरान उन्होंने कई अहम पदों पर जिम्मेदारी के साथ अपनी प्रशासनिक दायित्वों को निभाया। मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्ममें ज्वाइंट सेक्रेटरी,इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री में प्रोजेक्ट डायरेक्टर और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद भी पर रहीं। इसके बाद एक बार फिर उन्हें उत्तर प्रदेश में रेजिडेंट कमिश्नर जनरल एडमिनिस्ट्शरे न बनाकर भेजा  गया। करीब तीन साल तक इस पद पर रहने के बाद एक बार फिर केंद्र में भेज दी गई जहां लिना नंदन ने ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्य किया। इतना ही नहीं सड़क परिवहन और हाईवे मिनिस्ट्रीमें स्पेशल सेक्रेटरी रहीं । इस दौरान इन्होनें रोड सफे्टी के मद्दनेजर काफी कुछ किया जिससे  की सड़क हादसा  कम हों। इसके बाद लीना नंदन को दश का कंजूमर अफेयर्स , फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन का सचिव बनाया गया । बेहद  जिम्मेदारी भरी  इस पद पर उन्होंने  अपने प्रशासनिक अनुभव और कौशल से  काफी सुधार किया। आए दिन उपभोक्ता की बढ़ती शिकायतों को निपटाने के लिए नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन  ई-फाइलिंग शुरू की। जिसके जरिए उपभोक्ता अपने  नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर शिकायत दर्ज कराने में सक्षम हुए हैं। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय पर फेसबुक से उपभोक्तामामले की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा हैं । साथ ही लीना नंदन ने सीएससी वीएलई के जरिए सरकार के विभिन्न लाभार्थी योजनाओं में नागरिकों को सीधे लाभ मिले इसकी व्यवस्था सुचारु की हैं ।