युवाओं को प्रेरित करती पहली महिला पायलट

युवाओं को प्रेरित करती पहली महिला पायलट

समंदर को हमेशा से ही एक ऐसी जगह माना जाता है जहां केवल पुरुषों का ही दबदबा कायम है, लेकिन एक युवती ने अपने हौसले के दम पर इस क्षेत्र में भी अपने कदम जमाये हैं। बतौर पायलट सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी स्‍वरूप ने जब नेवी ज्वाइन की तो उन्होंने एक इतिहास रच दिया। उन्हें कमीशंड ऑफिसर का ओहदा प्राप्त है और वे नेवी की पहली महिला पायलट हैं। बतौर पायलट सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी डॉर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ा रही हैं। इस समय वे केरल के कोच्चि स्थित सदर्न नेवल कमांड में तैनात हैं। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दिसंबर 2019 में उन्हें नेवी में बतौर पायलट तैनाती मिली। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पारू कस्बे की रहने वाली शिवांगी स्वरूप के पिता हरिभूषण सिंह सरकारी स्कूल में अध्यापक रहे हैं। शिवांगी की प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई। एक साधारण परिवार से होने पर भी नन्हीं शिवांगी के हौसले बुलंद थे।  उसने बचपन में अपने खेतों का पास हेलिकॉप्टर उतरते देख कर ही तय कर लिया कि पायलट बनना है। जब वे सिक्किम मणिपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गयीं तो उनके कॉलेज में एक नौसेना के अधिकारी आये। प्रभावित होकर शिवांगी ने उनसे अपने भविष्य की चर्चा की और वहीं उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता मिल गया। नौसेना अधिकारी ने विभागीय भर्ती परीक्षा की विस्तृत जानकारी दी और शिवांगी ने भी इसके लिये पूरी तैयारी कर पहले अटेंप्ट में ही सफलता हासिल कर ली। शिवांगी के माता पिता ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया और कभी पीछे हटने नहीं दिया, हर कदम पर उसका साथ दिया। शिवांगी ने एमटेक की पढ़ाई के लिये ऐडमिशन भी लिया लेकिन इसी दौरान उनका सेलेक्‍शन एसएसबी में हो गया। सब लेफ्टिनेंट के तौर पर सेलेक्‍ट हुईं शिवांगी ने ट्रेनिंग पूरी की और इसके बाद पहली महिला पायलट के रूप में उनका सेलेक्‍शन हुआ। शिवांगी, जून 2017 में वाइस एडमिरल एके चावला के नेतृत्‍व में औपचारिक तौर पर नेवी में कमीशंड हुई थीं। वे नेवी में फिक्‍स्‍ड विंग एयरक्राफ्ट पायलट हैं, शिवांगी उस डॉर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट की पायलट है जिसे कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजा जाता है। एयरक्राफ्ट में एडवांस सर्विलांस, रडार, नेटवर्किंग और इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगे होते हैं। शिवांगी स्वरुप देश के करोड़ों युवाओं, खासकर लड़कियों के लिये एक प्रेरणास्रोत बन कर उभरी हैं।‌

25 सशक्त महिला 2020 के फेम इंडिया - एशिया पोस्ट सर्वे में लेफ्टिनेंट शिवांगी " चर्चित " कैटगरी में प्रमुख स्थान पर है ।