हर रोल में चमकदार- दिव्या खोसला कुमार
हर रोल में चमकदार- दिव्या खोसला कुमार
दिव्या खोसला कुमार एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें फिल्मों में अभिनय, निर्देशन और निर्माण तीनों क्षेत्रों में समान रूप से जाना जाता है। उन्हें हर विधा में इतना परफेक्ट माना जाता है कि बड़े-बड़े दिग्गज तक उनका लोहा मानते हैं। उनकी प्रतिभा एक ऐसी ज्वालामुखी के समान है जो तब अचानक धधक कर चमक उठती है जब लोग उसे शांत हो चुका मान लेते हैं। दिव्या खोसला का जन्म 27 नवंबर 1981 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से जानकी देवी कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की। वे पढ़ाई में काफी तेज थीं, लेकिन उनका मन अभिनय में लगता था। अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए दिव्या दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गयीं। उन्होंने वर्ष 2003 में मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने "आय्यो रामा हाय मेरा दिल खो गया..." में यादगार रोल के बाद अभिजीत के "कभी यादों में आऊं" में आयीं। इसके कुछ ही महीनों बाद जब वे कुणाल गांजावाला के गाने "हनी हनी, जिद ना करो" में फिल्म स्टार सलमान खान के साथ आयी तो इंडस्ट्री में तहलका मच गया। दिव्या खोसला ने वर्ष 2004 में फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। ये फिल्म मल्टी स्टारर थी और दिव्या अक्षय कुमार के ऑपोजिट थीं। इसी फिल्म के निर्माण के दौरान उनकी मुलाकात टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से हुई और उनके परिवारिक संबंध बन गये। कुछ ही दिनों में दिव्या खोसला की शादी भूषण कुमार से हुई और इसके बाद उनका करीयर एक तरह से ठहर सा गया। वर्ष 2014 में दिव्या खोसला कुमार ने बतौर निर्देशक अपनी जोरदार वापसी की फिल्म 'यारियां' के साथ। इसके बाद बतौर निर्देशक 'सनम रे' उनकी अगली सुपर हिट फिल्म रही। उन्होंने टी सीरीज के निदेशक के तौर पर कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया। वर्ष 2019 में जब वे नेहा कक्कड़ के गाने "याद पिया की आने लगी" में लीड रोल में उतरी तो मानों एक बार फिर तहलका मचा दिया। महज तीन महीने में इस गाने को 21 करोड़ लोग देख चुके हैं।
शक्तिशाली नारी शक्ति 2020 के सर्वे " नारायणी नमः" में फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट सर्वे द्वारा समाजिक स्थिती , प्रभाव , प्रतिष्ठा , छवि , उद्देश्य , समाज के लिए प्रयास , देश के आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव जैसे दस मानदंडों पर किए गए स्टेकहोल्ड सर्वे में देश की प्रमुख 20 शक्तिशाली नारी में रौशनी नाडर मल्होत्रा प्रमुख स्थान पर है ।