दूरदर्शिता और कुशल कार्यान्वयन में अग्रणी आईएएस अनिरुद्ध तिवारी

दूरदर्शिता और कुशल कार्यान्वयन में अग्रणी आईएएस अनिरुद्ध तिवारी

अनिरुद्ध तिवारी विकास को तवज्जो देने वाले कुशल और पेशेवर आईएएस हैं। पंजाब से होने की वजह कृषि और बागवानी के प्रति उनकी सोच उम्दा है। 

अनिरुद्ध तिवारी का जन्म 2 अप्रैल 1967 को पंजाब में हुआ। वो बचपन से ही पढ़ने-लिखने में लगनशील छात्र रहे हैं। यादवेंद्र पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल करने के बाद उन्होंने थापर इंस्टिट्यूट से ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन्स में बीटेक की डिग्री हासिल की। पंजाब यूनिवर्सिटी से अनिरिुद्ध इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया। वर्ष 2010-11 में ड्यूक यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल डेवलपमेंट पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

1990 बैच के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी को पंजाब कैडर मिला। प्रशासनिक अकादमी की ट्रेनिंग के बाद अनिरुद्ध तिवारी की पहली पोस्टिंग संगरुर में एसडीओ के पद पर हुई। फिर उनकी तैनाती फिरोजपुर में प्रशासन और भू-राजस्व विभाग में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पद पर हुई। 1998 से 2001 तक वो संगरुर में डिप्टी कमिश्नर अंडर सेक्रेटरी और डिप्टी कमिश्नर डिप्टी सेक्रेटरी रहे।इस दौरान जिले में प्रशासनिक सुधार और लैंड रिफॉर्म के लिए काफी कुछ किया। जिससे उनके कार्य की जमकर तारीफ हुई। वो पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में मेंबर डिप्टी सेक्रेटरी रहे। अनिरुद्ध तिवारी की प्रतिनियुक्ति 2001 के नवंबर में केंद्र में कर दी गयी।

केंद्र सरकार में बतौर प्रशासनिक अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी कई अहम पदों पर रहे। उन्होंने फाइनेंस और कंपनी अफेयर्स मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी और वर्ष 2004 से 06 तक फाइनेंस और इकोनॉमिक्स अफेयर मिनिस्ट्री में डायरेक्टर के पद पर काम किया। वर्ष 2006 से 2009 के बीच वो इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट में भारत के लिए कोऑर्डिनेटर रहे। इस दरम्यान उन्होंने भारत सरकार के लिए IFAD के सहयोग से रणनीतियों को देश के विकास कार्य के प्रबंधन, समर्थन से सुनिश्चित किया जिससे गरीबी में कमी लाने और मूल्य-संवर्धन में मदद मिली। 2010 में अनिरुद्ध को पंजाब में वित्त विभाग का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया। समय बीतने के साथ अनिरुद्ध तिवारी का प्रशासनिक सफर बढ़ता गया।

वो पंजाब में कई अहम पदों पर रहे। वो पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन में सीईओ रहे। इसके अलावा वो पंजाब में प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस और नवीकरण ऊर्जा भी रहे। आईएएस अनिरुद्ध तिवारी पंजाब सरकार के मुख्य सचिव व वित्त कमिश्नर विकास और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और फूड प्रोसेसिंग हैं।

आईएएस अनिरुद्ध तिवारी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उन्हे सार्वजनिक नीति और सार्वजनिक वित्त प्रबंधन, परियोजना डिजाइन और कार्यान्वयन में महारत हासिल है। वो तकनीक के इस्तेमाल को विकास से जोड़ने में हमेशा आगे रहते हैं। 

शानदार गवर्नेंस, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन -एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2021 में अनिरुद्ध तिवारी प्रमुख स्थान पर हैं।