बुजुर्गों की जिंदगी में रोशनी बन चमकती किरण - किरण चोपड़ा

बुजुर्गों की जिंदगी में रोशनी बन चमकती किरण - किरण चोपड़ा

बुजुर्गों की जिंदगी में रोशनी बन चमकती किरण - किरण चोपड़ा

पंजाब केसरी समाचारपत्र समूह की अध्यक्ष किरण चोपड़ा एक उत्कृष्ट समाजसेवी भी हैं। इंटरप्रेन्योर, शिक्षाविद और मानवतावादी होने के साथ-साथ वे एक प्रेरक वक्ता और समाज सुधारक भी हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की स्थापना की है। किरण चोपड़ा ज़रूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहती हैं। महान शहीद स्व. लाला जगत नारायण जी और स्व. रोमेश चंदर जी के परिवार से ताल्लुक रखने वाली किरण चोपड़ा कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं। वरिष्ठ पत्रकार व सांसद रहे स्वर्गीय अश्विनी कुमार इनके पति थे। उनकी असमय मृत्यु के बाद किरण चोपड़ा ने जिस प्रकार पूरे पंजाब केसरी परिवार को जिस तरह हिम्मत और स्नेह से संभाला है वह काबिल-ए-तारीफ है। 'वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब' जिसकी प्रेरणा और ताकत किरण ही हैं। वे इस संस्था के माध्यम से उन बुजुर्गों के उत्थान और उनको बेहतर खुशहाल ज़िन्दगी देने के लिये जुटी हुई हैं जिन्हें अक्सर उनके घरवाले उपेक्षित रखते हैं। 

पंजाब के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए किरण चोपड़ा ऐक्टिंग और भाषण देने की कला में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। वे पंजाब केसरी पब्लिशर्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर और जेआर मीडिया इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन हैं। उन्हें भारत सरकार ने सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा वृद्ध व्यक्तियों के लिये गठित राष्ट्रीय परिषद का सदस्य भी बनाया है। साथ ही कई सामाजिक कल्याण और विकास के लिये बनायी गयी समितियों और संस्थाओं की सदस्य व संरक्षक हैं।किरण चोपड़ा ने अपने जीवन के अनुभवों और विचारों को किताबों में भी संकलित किया है। ‘आशीर्वाद’ इंग्लिश वर्जन ‘ब्लेसिंग्स’, ‘जीवन संध्या ’, ‘ज़िन्दगी का सफ़र’, ‘आज और कल’ व ‘अनुभव’ के अलावा इन्होंने ‘बेटियाँ’ नाम से एक कॉफ़ी टेबल बुक भी लिखी है। इसका विमोचन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था और हरियाणा के तत्कालीन राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने इसे आम लोगों के लिये रिलीज़ किया था। एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में, किरण चोपड़ा को सामाजिक न्याय और सशक्तिक रण मंत्रालय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के हाथों ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान 2017’ से सम्मानित किया गया है। राजीव गाँधी अवार्ड, सोशल एक्टिविस्ट ऑफ़ द ईयर 2012, ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, इंडियन बुक्स ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा इंटरनेशनल अवार्ड फॉर सोशल क्रिएटिविटी, इंडियन काउंसिल फॉर यूएन रिलेशन्स द्वारा इंटरनेशनल वीमेंस अवार्ड 2013 समेत कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड इनके नाम दर्ज हैं।

शक्तिशाली नारी शक्ति 2020 के सर्वे " नारायणी नमः" में फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट सर्वे द्वारा समाजिक स्थिती , प्रभाव , प्रतिष्ठा , छवि , उद्देश्य , समाज के लिए प्रयास , देश के आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव जैसे दस मानदंडों पर किए गए स्टेकहोल्ड सर्वे में देश की प्रमुख 20 शक्तिशाली नारी में किरण चोपड़ा प्रमुख स्थान पर है ।