लैदर फैशन एक्सेसरीज में बड़ा ब्रांड बने साहिल मलिक

लैदर फैशन एक्सेसरीज में बड़ा ब्रांड बने साहिल मलिक

लैदर फैशन एक्सेसरीज में बड़ा ब्रांड बने साहिल मलिक

लैदर फैशन एक्सेसरीज के मशहूर ब्रांड दा मिलानो को नयी पहचान दिलाने का श्रेय साहिल मलिक की मेहनत और लगन को ही जाता है. 1989 में एक स्टोर के साथ की गई दा मिलानो की शुरूआत को आज उन्होंने 60 स्टोर्स के विशालकाय साम्राज्य में बदल दिया है. फैशन जगत के मशहूर नैश्नल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी (निफ्ट) से लेदर फैशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 2000 में वे अपने पिता के इस बिजनेस में शामिल हुए. और आज वे लेदर एक्सेसरीज के मामले में टॉप ब्रांड बन चुके हैं. साहिल ने फैशन एक्सेसरीज में काफी प्रयोग किये. उन्होंने इटैलियन डिजाइनरों के साथ भी काम किया और बाद में अपना स्टूडियो भी स्थापित किया. उनके डिजाइनों को काफी सराहा गया. दा मिलानो को एक ब्रांड बनाने के लिये उन्होंने डिजाइनिंग के अपने हुनर के साथ साथ मार्केटिंग पर भी विशेष जोर दिया. उन्हें जानने वाले बताते हैं कि वह अपने किसी भी नये प्रोजेक्ट की तैयारी छह महीने पहले ही पूरी कर लेते हैं. आज, दा मिलानो लेदर की सबसे बड़ी रेंज शोकेस करने वाले ब्रांड्स में से एक बन चुका है. स्टोर के नयेपन को बरकरार रखने के लिये हर रोज इसमें एक नयी शैली लॉन्च की जाती है. अपने हुनर और मेहनत की बदौलत साहिल मलिक हमेशा अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते रहे हैं. वे हर तीसरे दिन मैं अपने एक स्टोर पर जाते हैं और ग्राहकों से उनकी पसंद और उत्पादों के बारे में प्रतिक्रियाएं लेते हैं. उनका कहना है कि इससे उन्हें ग्राहकों की पसंद आकार और शैली, रुझान, पैटर्न, रंगों की उनकी जरूरतों की सीधी जानकारी मिलती है. इसके बाद वे इन पसंदों और जरूरतों को अपने डिजाइनों में शुमार करना नहीं भूलते. 

साहिल एक फुटवियर ब्रांड - रोसो ब्रूनेलो को भी लॉन्च कर चुके हैं. उनका मानना है कि पुरुषों के फुटवियर को पहले केवल काले और भूरे रंगों तक ही सीमित माना जाता था, लेकिन इसमें असीम संभावनाएं हैं. उनकी योजना अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विस्तार की भी है. मध्य-पूर्व के देशों के साथ-साथ इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया में स्टोर्स खोल रहे हैं. उनकी योजना अमेरिकी बाजार में विस्तार की भी है.

यूथ आइकॉन " युवा" 2019 के इस सर्वे में फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट ने नॉमिनेशन में आये 300 नामों को विभिन्न मानदंडों पर कसा , जिसमें सर्वे में सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा, देश की आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव, छवि, उद्देश्य और प्रयास जैसे दस मानदंडों को आधार बना कर किये गये स्टेकहोल्ड सर्वे में साहिल मलिक प्रमुख स्थान पर हैं |