हर किसी के हमदर्द ताराप्रसाद बाहिनीपति
ओडिशा के जेयपोर से कांग्रेसी विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति एक ऐसे भावुक और निर्भीक राजनेता हैं कि अपने क्षेत्र की सेवा का जज्बा उनके सर पर जुनून की तरह सवार रहता है। उनकी छवि एक ऐसे राजनेता की है जो जनता से सीधे तौर पर जुड़े हैं और लगतार अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। वे दो बार कोरापुट से और दो बार जेयपोर से विधानसभा के लिए प्रतिनिधि चुने जा चुके हैं।
30 दिसंबर 1955 को कोरापुट जिले के जेयपोर में जन्मे तारा प्रसाद के पिता का नाम स्व. अनंत राम बाहिनीपति और माता का नाम स्व. सरोजिनी बाहिनीपति था। बचपन गांव में बीता और वर्ष 1973 में पुलिस में भर्ती होने का मौका मिला। उनका मन संगठन और राजनीति में रमा था इसलिए प्रदेश हवलदार एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष, फिर प्रदेश अध्यक्ष बने। वर्ष 1993 में नौकरी छोड़ कर पूरी तरह समाज सेवा में जुट कर कांग्रेस पार्टी से जुड़ गये। वे कोरापुट के युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने और प्रदेश की कार्यकारिणी में महासचिव भी। दोनों पदों पर वे करीब सात वर्षों तक रहे। वर्ष 2000 में पार्टी ने उन्हें कोरापुट विधानसभा से लड़वाया और वे जीतकर विधानसभा पहुँचे। प्रदेश कांग्रेस में उन्हें सचिव बनाया गया। वर्ष 2004 में वे कोरापुट से दूसरी बार विधायक बने। इस बार पार्टी ने उन्हें कोरापुट जिले का अध्यक्ष बना दिया।
ताराप्रसाद बाहिनीपति को इलाके में हर किसी का हमदर्द और जमीन से जुड़ा राजनेता माना जाता है। वे दिखावे से दूर रहकर जरूरतमंदों की वास्तविक मदद करने में भरोसा रखते हैं। अपने सरल स्वभाव व बिंदास अंदाज के कारण वे लोगों के करीब पहुँच जाते हैं। उन्हें संगीत का शौक है और वे कुछ स्थानीय म्युजिक एलबमों में भी गा चुके हैं। इसके अलावा उन्हे नाटक, खेलकूद व सामाजिक कार्यों में काफी दिलचस्पी है। वे खेलकूद के कई क्लबों के सदस्य व संरक्षक हैं और खेल आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। कोविड काल में उन्होंने अपने इलाके के लोगों की हर संभव मदद की। अपने क्षेत्र और ओडिशा के मंदिरों को जल्दी खोलने की मांग उन्होंने विधानसभा में भा उठाई थी।
फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता, विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंड पर किये गये सर्वे में जेयपोर के विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति को संवाद-क्षमता कैटेगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।
सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे तथा विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।