सुलझी हुई आईआरएस अधिकारी हैं सीमा राज

सुलझी हुई आईआरएस अधिकारी हैं सीमा राज

सुलझी हुई आईआरएस अधिकारी हैं  सीमा राज

यूं तो बहुत सी महिलाएं बड़े पदों पर कार्यरत हैं , परन्तु एक समय पर विभिन्न दायित्वों का बेहतर निर्वहन ही प्रधान आयकर आयुक्त सीमा राज को सशक्त सिद्ध करता है । उन्होंने अबतक 32 साल के  कार्यकाल में सहायक आयकर आयुक्त से लेकर प्रधान आयकर आयुक्त तक की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई है । सीमा राज की गिनती देश के ईमानदार और सुलझी हुई आईआरएस आफिसर्स में होती है । वे 1988 में यूपीएससी के द्वारा भारतीय राजस्व सेवा ( आईआरएस) के लिए चुनी गई ।  उन्होंने अपनी हर पोस्टिंग में अपनी काबिलियत साबित की है ।  वर्ष 1997-98 यूरिया स्कैम में कर निर्धारण का मामला हो या वर्ष 2012-13 में ग्वालियर में आयकर आयुक्त के तौर पर 200 प्रतिशत से ज्यादा रिकार्ड टैक्स कलेक्शन करवाना उनके आदर्श कार्यशैली की मिसाल रही है । वर्ष 2010-12 और 2014-17 में आयकर आयुक्त ( अपील ) के तौर पर बीएसएनएल , बीएसईएस आदि के जटिल अपील्स का निर्णय भारत सरकार के हित में लेना उनकी मज़बूत इच्छाशक्ति का परिचय देता है । 2005-10 के बीच एचआरडी मिनिस्ट्री में डायरेक्टर के तौर पर पोस्टिंग के दौरान कई नए आईआईटी , ट्रीपल आईआईटी , एनआईटी के निर्माण का खाका इन्होने ही तैयार किया ।  झारखंड के जमशेदपुर स्थित ननिहाल में जन्मी सीमा राज उच्च मध्यमवर्गीय पंजाबी खत्री परिवार से है । पिता मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में थे और उन्होंने सीमा राज को हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया ।  पिता की ट्रांसफर समय समय पर होने के कारण उनकी पढ़ाई कई शहरों में हु्ई । वे शुरू से ही मेधावी रहीं हैं । उन्होंने बीएससी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के साथ ही एमएससी, एलएलबी और एमबीए की  डिग्री भी प्राप्त किया है ।  वे वर्तमान में आईआईटी,  दिल्ली से पीएचडी भी कर रहीं हैं ।  उनके पति डॉ उदित राज देश के नामी दलित राजनेता हैं , जिन्होंने आईआरएस सर्विसेज से इस्तीफा दें समाज उत्थान और नवचेतना में अपना जीवन समर्पित कर दिया है । सीमा राज चर्चित प्रिंसिपल कमिश्नर , इंकमटैक्स होने के साथ ही समाजिक सहभागिता के लिए समय निकलती है ‌। वे समाज सेवा के भी कई कार्य कर ही है । दलित , आदिवासी और वंचितों के कल्याण कार्यों में भागीदारी निभाती है। उन्होंने गुरुग्राम के सरस्वती कुंज सोसायटी के लोगों को भू माफियाओं से मुक्ति दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई । उन्हें विभिन्न समाजिक संगठनों से समय समय पर सम्मानित किया है । मां और पत्नी का दायित्व भी वे बेहतर तरीके से निभाने के लिए जानी जाती है ।  सशक्त महिला की सबसे बड़ी खासियत है वो एक साथ कई फ्रंट पर बेहतर कर समाज में प्रेरणास्रोत होती है । 

फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे के 25 सशक्त महिलाएं 2020 की सूची में सीमा राज "आदर्श" कैटगरी में प्रमुख स्थान पर है ।