सुलझी हुई आईआरएस अधिकारी हैं सीमा राज
सुलझी हुई आईआरएस अधिकारी हैं सीमा राज
यूं तो बहुत सी महिलाएं बड़े पदों पर कार्यरत हैं , परन्तु एक समय पर विभिन्न दायित्वों का बेहतर निर्वहन ही प्रधान आयकर आयुक्त सीमा राज को सशक्त सिद्ध करता है । उन्होंने अबतक 32 साल के कार्यकाल में सहायक आयकर आयुक्त से लेकर प्रधान आयकर आयुक्त तक की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई है । सीमा राज की गिनती देश के ईमानदार और सुलझी हुई आईआरएस आफिसर्स में होती है । वे 1988 में यूपीएससी के द्वारा भारतीय राजस्व सेवा ( आईआरएस) के लिए चुनी गई । उन्होंने अपनी हर पोस्टिंग में अपनी काबिलियत साबित की है । वर्ष 1997-98 यूरिया स्कैम में कर निर्धारण का मामला हो या वर्ष 2012-13 में ग्वालियर में आयकर आयुक्त के तौर पर 200 प्रतिशत से ज्यादा रिकार्ड टैक्स कलेक्शन करवाना उनके आदर्श कार्यशैली की मिसाल रही है । वर्ष 2010-12 और 2014-17 में आयकर आयुक्त ( अपील ) के तौर पर बीएसएनएल , बीएसईएस आदि के जटिल अपील्स का निर्णय भारत सरकार के हित में लेना उनकी मज़बूत इच्छाशक्ति का परिचय देता है । 2005-10 के बीच एचआरडी मिनिस्ट्री में डायरेक्टर के तौर पर पोस्टिंग के दौरान कई नए आईआईटी , ट्रीपल आईआईटी , एनआईटी के निर्माण का खाका इन्होने ही तैयार किया । झारखंड के जमशेदपुर स्थित ननिहाल में जन्मी सीमा राज उच्च मध्यमवर्गीय पंजाबी खत्री परिवार से है । पिता मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में थे और उन्होंने सीमा राज को हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया । पिता की ट्रांसफर समय समय पर होने के कारण उनकी पढ़ाई कई शहरों में हु्ई । वे शुरू से ही मेधावी रहीं हैं । उन्होंने बीएससी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के साथ ही एमएससी, एलएलबी और एमबीए की डिग्री भी प्राप्त किया है । वे वर्तमान में आईआईटी, दिल्ली से पीएचडी भी कर रहीं हैं । उनके पति डॉ उदित राज देश के नामी दलित राजनेता हैं , जिन्होंने आईआरएस सर्विसेज से इस्तीफा दें समाज उत्थान और नवचेतना में अपना जीवन समर्पित कर दिया है । सीमा राज चर्चित प्रिंसिपल कमिश्नर , इंकमटैक्स होने के साथ ही समाजिक सहभागिता के लिए समय निकलती है । वे समाज सेवा के भी कई कार्य कर ही है । दलित , आदिवासी और वंचितों के कल्याण कार्यों में भागीदारी निभाती है। उन्होंने गुरुग्राम के सरस्वती कुंज सोसायटी के लोगों को भू माफियाओं से मुक्ति दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई । उन्हें विभिन्न समाजिक संगठनों से समय समय पर सम्मानित किया है । मां और पत्नी का दायित्व भी वे बेहतर तरीके से निभाने के लिए जानी जाती है । सशक्त महिला की सबसे बड़ी खासियत है वो एक साथ कई फ्रंट पर बेहतर कर समाज में प्रेरणास्रोत होती है ।
फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे के 25 सशक्त महिलाएं 2020 की सूची में सीमा राज "आदर्श" कैटगरी में प्रमुख स्थान पर है ।