वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के योजनाकार रहे हैं अरविंद कुमार शर्मा
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के योजनाकार रहे हैं अरविंद कुमार शर्मा
विश्वस्त व्यक्तित्व के धनी 57 वर्षीय अरविंद कुमार शर्मा को प्रधानमंत्री कार्यालय का एक मजबूत स्तंभ माना जाता है । वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली में एडिशनल सेक्रेटरी अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं । पालिटिकल साइंस में फर्स्ट क्लास से मास्टर डिग्री प्राप्त ब्यूरोक्रेट शर्मा जी का जन्म उत्तरप्रदेश के आज़मगढ़ में 11अप्रैल 1962 को हुआ । वैसे तो इनके नाम कई सफलताएं दर्ज है जिनमें टाटा नैनो को गुजरात लाने, प्रदेश में निवेश और वाइब्रेंट गुजरात समिट के आयोजनों में इनकी भूमिका को प्रमुख माना जाता है । उन्होंने अस्ट्रेलिया से मास्टर आफ पब्लिक पालिसी और यूएसए से स्ट्रक्चरिंग टैरीफ की ट्रेनिंग भी की है । उन्होने आईं आई एम , बैंगलोर से मैनेजमेंट आफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स भी किया हुआ है ।वर्ष 1989 में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के तौर पर इनकी पहली पोस्टिंग हुई । 1995 में मेहसाणा के कमिश्नर बनाए गए । इन्होने विभिन्न विभागों में अपनी बेहतर कार्यक्षमता और शानदार गवर्नेंस का परिचय दिया । गुजरात में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने और उन्हे सचिव के तौर पर एक बेहद ही सुलझा हुआ ब्यूरोक्रट चाहिए था ।तब उन्होंने 2001 में समझदार और दूरदर्शी अरविन्द कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी । वे जनवरी 2006 तक इस पद पर रहे ।वर्ष 2006 में अरविंद कुमार शर्मा ट्रेनिंग के लिए दस महीने के लिए विदेश गए । वहां से आने के बाद उन्हें पुनः मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया । वर्ष 2013 में पदोन्नति के बाद वे मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाए गए । गुजरात इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ के तौर पर लम्बे समय तक काम करने वाले अरविंद कुमार शर्मा मोदी की विदेश यात्राओं का हिस्सा हुआ करते थे । आम तौर पर 'एके' के नाम से जाने जाने वाले अरविंद कुमार शर्मा के बारे में मशहूर है कि वे वर्तमान प्रधानमंत्री के सबसे विश्वस्त ब्यूरोक्रट में एक है और पिछले 18 सालों से मोदी के भरोसेमंद बने हुए हैं। जून 2014 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के तौर पर नियुक्ति किए गए , 2017 में पदोन्नति के साथ वे वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में एडिशनल सेक्रेटरी है । शानदार गवर्नेंस, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच,जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2019 में अरविन्द कुमार शर्मा प्रमुख स्थान पर हैं ।