कलात्मक - बहुआयामी प्रतिभा और प्रशासनिक दक्षता से भरपूर पार्थ सारथी सेनशर्मा
कलात्मक - बहुआयामी प्रतिभा और प्रशासनिक दक्षता से भरपूर पार्थ सारथी सेनशर्मा

असरदार ब्यूरोक्रेट्स की बात होती है तो उत्तर प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी पार्थ सारथी सेनशर्मा का नाम उनकी प्रशासनिक दक्षता की वजह से आ जाता है । वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है पार्थ सारथी सेनशर्मा, और भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर हैं । साथ ही उनकी जिम्मेदारी प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड के सीएमडी की भी है । दिल्ली के समृद्ध बंगाली परिवार में पार्थ सारथी सेनशर्मा का जन्म 30 जून 1970 को हुआ , बचपन से मेधावी पार्थ दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और स्लोवेनिया युनिवर्सिटी से एमबीए डिग्री धारी हैं । आईएएस अधिकारी बनने से पहले टाटा ग्रुप में इंजीनियर के तौर पर कार्य भी किया । 1994 में यूपीएससी पास करने के बाद वाराणसी में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के तौर पर पहली बार पोस्टिंग हुई। वाराणसी में पहली ही पोस्टिंग के दौरान इन्होने अपनी काबिलियत और दूरदर्शिता का परिचय दे दिया । फिर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट इलाहाबाद , सीडीओ अल्मोड़ा और कौशांबी और कानपुर देहात के जिलाधिकारी के तौर पर भी इन्होने बेहतरीन कार्य किया। उनकी कार्य कुशलता और गवर्नेंस की क्षमता को देखते हुए राज्य में हर सरकार में इन्हे लगातार बड़ी जवाबदेही दी जाती रही । योगी सरकार हो या सपा या बसपा सभी सरकार में इन्हे बेहतर आफिसर माना । केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले वे ग्रेटर नॉएडा के सीईओ थे और इससे पहले प्रदेश के रूरल डेवलपमेंट विभाग में कमिश्नर और इसी विभाग के कम्यूनिटी प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी थे । वे सपा सरकार में मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव रहे हैं । सेक्रेटरी सकेंडरी स्कूल के तौर पर इन्होने ही उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय लैपटॉप योजना की शुरुआत की थी ।
इन्होने 2007-08 में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ ऐडमिस्ट्रेशन इथिक इशू इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की ट्रेनिंग की है।
आईएएस अधिकारी होने के साथ पार्थ सारथी सेन शर्मा चर्चित लेखक भी हैं । इन्होने "ए पैसेज एक्रास यूरोप" और " लव - साइड बार साइड " के साथ ही एवरी माईल ए मेमोरी " नाम से किताबें लिखी हैं । इन किताबों में दो का हिंदी अनुवाद " मुसाफिर हूं यारों " और "हम है राही प्यार के" से भी आ चुके हैं ।
इनकी बहुआयामी प्रतिभा इन्हे असरदार ब्यूरोक्रेट के तौर पर स्थापित करती है।