विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो

विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो

विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो

गुजरात कैडर के 1996 बैच के राजीव टोपनो की पहचान शानदार गवर्नेंस और जवाबदेह कार्यशैली के ब्यूरोक्रेट के तौर पर है । झारखंड से आने वाले राजीव टोपनो वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी सचिव है । किसी भी आईएएस अधिकारी का प्रधानमंत्री के निजी सचिव  के पद पर करीब पांच वर्षों से लगातार बने रहना उनकी  असरदार होने का क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है ।

राजीव की पहली पोस्टिंग भरूच में सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट के तौर पर हुई , वर्ष 2000 में उन्हें भुज का जिला विकास अधिकारी बनाया गया , वर्ष 2001 में गुजरात में आए भयानक भूकंप में सबसे ज्यादा तबाही इन्ही क्षेत्रों में आई थी । राहत और पुनर्वास के लिए इनके किए गए कार्य ने गुजरात के  तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को बेहद प्रभावित किया । यहां का कार्यकाल इनका तीन वर्षों का रहा ।‌ 

कोलकाता के जाने माने सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएट राजीव टोपनो वर्ष 2003 में भरूच के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनाए गए , वहां भी उन्होने अपने उत्कृष्ट कार्य से अच्छी छाप छोड़ी , वहां से उनका तबादला बड़ौदा के जिला अधिकारी के ही पद पर हुआ । उनके राहत , बचाव और पुनर्वास के कार्यो में अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता को देखते हुए वर्ष 2008 में  गुजरात स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट आथरिटी में ज्वाइंट चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर के पद पर पोस्टिंग की गई ।

2009 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय आ गए, जहां 2010 में उन्हें प्रमोट कर डायरेक्टर बनाया गया ।वर्ष 2014 में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब उन्हें प्रधानमंत्री के सचिव के तौर पर नियुक्ति दी गई । इसी वर्ष अक्टूबर 2014 में इनका प्रमोशन डायरेक्टर से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर हो गया । वे मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार उनके सचिव के पद पर हैं , और माना जाता है कि प्रधानमंत्री उनके कार्यक्षमता और जवाबदेह कार्यशैली के कारण राजीव टोपनो पर बेहद भरोसा भी करते हैं । 

अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, शानदार गवर्नेंस , दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच , गंभीरता और व्यवहार कुशलता, जवाबदेह कार्यशैली जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2019 में राजीव टोपनो प्रमुख स्थान पर हैं ।