हर किसी के दुख-दर्द के प्रति जागरुक सौरभ श्रीवास्तव
सौरभ श्रीवास्तव वाराणसी कैंट के ऐसे युवा विधायक हैं, जिन्हें प्रदेश के सुशिक्षित, दूरदर्शी व सबसे जागरूक युवा राजनेताओं में गिना जाता है। उनके क्षेत्र में न सिर्फ विकास कार्यों की झड़ी लग गयी है, बल्कि कई सामाजिक सुधारों और शिक्षा की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
सौरभ श्रीवास्तव का जन्म काशी में 8 अगस्त 1975 को एक राजनीतिक परिवार में हुआ। उनके पिता स्व. हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव 'हरीश जी' स्वयंसेवक, प्रचारक एवं संगठन में उच्च पदों पर रहने के अतिरिक्त प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा विपक्षी विधायक होते हुए भी विधानसभा की समितियों के सभापति रहे। उनकी माता डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा संचालित वसंत कन्या महाविद्यालय में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष, प्राचार्या, यू पी बोर्ड की परीक्षा एवं प्रश्न पत्र कमेटी की सदस्य, भाजपा संगठन की राष्ट्रीय सचिव एवं चार बार विधान सभा सदस्य रहीं।
सौरभ श्रीवास्तव की प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी में हुई। वर्ष 1997 में उन्होंने काशी हिन्दू विश्विद्यालय से बी.कॉम. (ऑनर्स) एवं लखनऊ से एमबीए तथा मार्केटिंग में डिप्लोमा कोर्स भी किया। महज 17 वर्ष की आयु में ही उन्होंने राम मंदिर, अयोध्या में युवकों का एक विशाल जलूस निकाला जिसपर पुलिस लाठीतार्ज हुआ। कहते हैं तभी से नौजवान सौरभ श्रीवास्तव के दिल में दमन के विरुद्ध नेतृत्व ने जन्म लिया। वे संगठन के कार्य, संघ की शाखा तथा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेते थे और पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष भी बनाये गये। वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश के हुए विधान सभा कि चुनाव में संगठन ने आपको वाराणसी कैंट से विधायक का चुनाव लड़ने का आदेश दिया। इस चुनाव में वे एक लंबी रेखा खींच प्रदेश के सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले विधायकों में प्रदेश में दसवें स्थान पर रहे।
सौरभ श्रीवास्तव वाराणसी की सबसे बड़ी विधान सभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसके बावजूद वे बहुत आसानी से सर्वसुलभ रहते हैं। वे अपने क्षेत्र के निवासियों को न सिर्फ कंबल और कपड़े बांटते हैं, बल्कि ठंड के मौसम च्यवनप्राश और गर्मियों में जूस भी बांटते दिख जाते हैं।
फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता, विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंड पर किये गये सर्वे में सौरभ श्रीवास्तव को जागरुक कैटगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।
सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे और विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।