सफल कारोबारी से मोटिवेशनल स्पीकर तक का संदीप माहेश्वरी का अनोखा सफर

सफल कारोबारी से मोटिवेशनल स्पीकर तक का संदीप माहेश्वरी का अनोखा सफर

सफल कारोबारी से मोटिवेशनल स्पीकर तक का संदीप माहेश्वरी का अनोखा सफर

चाहे कॉरर्पोरेट वर्ल्ड के हाई प्रोफाइल मैनेजर हों या स्कूल-कॉलेज के छात्र, सभी अपने प्रकांड विद्वान और दिग्गज गुरुओं की बात मानें या नहीं, एक ऐसे युवक की बात जरूर मानते हैं जो चालीस की आयु तक भी नहीं पहुंचा है और ग्रैजुएशन की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाया है. जी हां, हम चर्चा कर रहे हैं संदीप माहेश्वरी की जो देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर हैं. युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उनकी अच्छी-खासी लोकप्रियता है. जब वे बोलते हैं तो सुनने वाले उन्हें सुनते ही रह जाते हैं. महज 39 साल की छोटी सी उम्र में वे एक परिपक्व वक्ता के तौर पर गांभीर्य और प्रसिद्धि की वो ऊंचाइयां छू चुके हैं जो कइयों को वृद्धावस्था में भी हासिल नहीं होतीं.  28 सितंबर1980 को दिल्ली में जन्मे व पले-बढ़े संदीप में बचपन से ही पैसा कमाने की धुन सवार थी. जव वे 13 साल के थे तो पिता ने उन्हें मोपेड दिलायी, जिसे चलाना सीखने के दौरान ही दोस्तों को किराये पर देकर पैसे कमाना शुरू कर दिया था. वे पढ़ाई में इतने तेज थे कि दिल्ली के प्रतिष्ठित किरोड़ीमल कॉलेज में बी-कॉम में दाखिला भी हो गया, लेकिन जब उनके पिता का कारोबार पटरी सेे उतर गया तो तीसरे साल में ही पढाई बीच में छोड़ पिता का हाथ बंटाने का बीड़ा उठा लिया. उन्होंने कई तरीके आजमाये लेकिन हर जगह नाकामी ही हाथ लगी.  संदीप कहते हैं कि आज वे जो कुछ भी हैं अपनी गलतियों की वजह से ही हैं. उन्होंने अपनी हर गलती से सीखा और आगे बढ़े. उनका खुद का करीयर भी कई मोड़ पर पहुंचा. 19 साल की उम्र में मॉडलिंग की कोशिश की. जब महसूस किया कि इंडस्ट्री में मॉडल्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था तो फोटोग्राफी सीखी. 12000 रुपये का इंतजाम कर कैमरा भी खरीदा. एक एमएलएम कंपनी भी ज्वाइन की, लेकिन जल्दी हा वापस फोटॉग्राफी की तरफ मुड़ गये. सन 2003 मेें उन्होंने दस घंटे 45 मिनट में 122 मॉडलों की 10,000 फोटो खींच कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. सन 2006 में इमेजबाजार डॉट कॉम शुरू की जो भारत में तस्वीरें बेचने वाली सबसे लोकप्रिय वेबसाइट बन गयी. वेबसाइट पर आज 10 लाख से अधिक फोटोग्राफ्स हैं इससे लगभग 12 हजार फोटोग्राफर्स का बड़ा नेटवर्क जुड़ा है जो देशभर में उनके लिये काम करता है. 2010 तक इमेज बाजार डॉट कॉम दस करोड़ रुपए से ज्यादा की कंपनी बन चुकी थी. उन्होंने अपने अनुभवों को फ्री लेक्चर के तौर पर बताना शुरू किया जिसने उन्हें एक कारोबारी से कहीं आगे एक प्रेरणा स्रोत बना कर खडा कर दिया.

यूथ आइकॉन " युवा" 2019 के इस सर्वे में फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट ने नॉमिनेशन में आये 300 नामों को विभिन्न मानदंडों पर कसा , जिसमें सर्वे में सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा, देश की आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव, छवि, उद्देश्य और प्रयास जैसे दस मानदंडों को आधार बना कर किये गये स्टेकहोल्ड सर्वे में संदीप माहेश्वरी प्रमुख स्थान पर हैं |